जैकी श्रॉफ से तुलना पर बेटे टाइगर ने कहा, 'हीरो सिर्फ एक हो सकता है और वो डैड हैं'
'हीरो', 'राम लखन', 'खलनायक', 'यादें' और 'कर्मा' जैसी फिल्मों में जैकी श्रॉफ का निर्देशन कर चुके फिल्मकार सुभाष घई ने ट्विटर पर टाइगर श्रॉफ और उनके पिता जैकी श्रॉफ दोनों की तारीफ की.
मुंबई: अभिनेता टाइगर श्रॉफ का कहना है कि सिर्फ एक 'हीरो' हो सकता है और वो केवल उनके पिता जैकी श्रॉफ हैं. टाइगर का मानना है कि उनके पिता के साथ उनकी कोई तुलना नहीं है.
'हीरो', 'राम लखन', 'खलनायक', 'यादें' और 'कर्मा' जैसी फिल्मों में जैकी श्रॉफ का निर्देशन कर चुके फिल्मकार सुभाष घई ने ट्विटर पर टाइगर श्रॉफ और उनके पिता जैकी श्रॉफ दोनों की तारीफ की.
घई ने लिखा, " साल 1980 में 'हीरो' से अब 2018 की 'हीरो' में पिता जैकी को टाइगर की सफलता के रूप में सम्मान मिला है. मुझे दोनों पर बेहद गर्व है. भगवान पूरे परिवार पर प्यार बना रखे."
A Great tribute to his father #jacki shroff is his own bright son @iTIGERSHROFF as #Hero Vs Hero since 80s n now 2018 I feel so proud of both of them ????????????????God bless the family with love n dedication all over ???????? pic.twitter.com/sR4LXeOhOX
— Subhash Ghai (@SubhashGhai1) April 10, 2018
इस पर टाइगर ने कहा, "हम खुशकिस्मत हैं कि आप हमारे अंकल हैं, लेकिन यहां केवल एक हीरो हो सकता है और वो डैड हैं. कोई तुलना नहीं."
We both are so lucky to have you uncle! But there can only be one hero and that’s dad! No comparison! https://t.co/jzqaVz0F5g
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) April 10, 2018
टाइगर इन दिनों 'बागी 2' की सफलता का आनंद ले रहे हैं. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के बाद से 135 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है.