Tiger Shroff on Hollywood: हॉलीवुड में करियर बनाना चाहते हैं टाइगर श्रॉफ, कहा- कई बार ऑडिशन दिए लेकिन...
Tiger Shroff on Hollywood: टाइगर श्रॉफ अपने डेब्यू के बाद से ही अपने एक्शन स्किल्स को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने हॉलीवुड में डेब्यू को लेकर अपने सपने के बारे में बात की.
![Tiger Shroff on Hollywood: हॉलीवुड में करियर बनाना चाहते हैं टाइगर श्रॉफ, कहा- कई बार ऑडिशन दिए लेकिन... Tiger Shroff reveals he tried his luck at action in Hollywood & failed: It's my goal eventually Tiger Shroff on Hollywood: हॉलीवुड में करियर बनाना चाहते हैं टाइगर श्रॉफ, कहा- कई बार ऑडिशन दिए लेकिन...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/27/847c3850a7763dce3973a2fe869799cb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tiger Shroff on Hollywood: टाइगर श्रॉफ अपने डेब्यू के बाद से ही अपने एक्शन स्किल्स को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. उनके मार्शल आर्ट और फिटनेस को लेकर फैंस से उन्हें हमेशा प्यार मिला है. हाल ही में उन्होंने हॉलीवुड में डेब्यू को लेकर अपने सपने के बारे में बात की. बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए टाइगर ने खुलासा किया कि उनका 'आखिरी लक्ष्य' हॉलीवुड में एक्शन करना है.
टाइगर ने अपनी योजना के बारे में विस्तार से बताया कि कैसे हॉलीवुड में वर्तमान में कोई युवा एक्शन हीरो नहीं है. उन्होंने कहा, "पश्चिम में कोई भी युवा एक्शन हीरो नहीं है." उन्होंने आगे कहा, "मेरे आयु वर्ग का कोई एक्शन हीरो नहीं है, और शायद मैं जिस तरह की चीजें करता हूं. हम शायद 90 के दशक में देखते थे. तब से, जब से आपने किसी को उस कौशल सेट के साथ देखा है, एक्शन या उस तरह की सीन को एक्ट करते हुए देखा है, जब तक कि यह स्पाइडर-मैन या कुछ और न हो. लेकिन मेरा लक्ष्य अंततः उस स्थान पर पहुंचना और पश्चिम में अपनी किस्मत आजमाना है.”
अभिनेता ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने हॉलीवुड में एक्शन के साथ अपनी किस्मत आजमाई है लेकिन अभी तक कुछ भी ठोस नहीं हुआ है. इस बात की पुष्टि करते हुए कि वह अभी भी कोशिश कर रहे हैं, टाइगर ने कहा, "मुझे एक-दो बार ऑफर किया गया है. मैंने ऑडिशन दिया है और ऑडिशन में एक-दो बार फेल हो चुका हूं, लेकिन मैं अभी भी कोशिश कर रहा हूं. तो देखते हैं."
बॉलीवुड में है जबरदस्त क्रेज
हालांकि टाइगर श्रॉफ की फिल्मों का बॉलीवुड में जबरदस्त क्रेज है. बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती-2' के 1 लाख से ज्यादा टिकट रिलीज होने से पहले ही बुक हो चुके हैं. फिल्म देश भर में 2,500 सिनेमा हॉल और विदेशों में 29 अप्रैल को रिलीज की जाएगी. पहले दिन की बुकिंग के साथ फिल्म ने लगभग 4 करोड़ रुपये तक की कमाई कर ली है. 'हीरोपंती 2' नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा संचालित है.
फिल्म में तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. अहमद खान द्वारा निर्देशित 'हीरोपंती 2' को रजत अरोड़ा ने लिखा है और संगीत एआर रहमान ने दिया है. फिल्म 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें
Watch: खतरा-खतरा शो के सेट पर रश्मि देसाई के साथ हुआ हादसा, पैर में लगी चोट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)