Tiger Shroff ने बना ली है करण जौहर के साथ टीम, लेकर आएंगे सबसे बड़ी एंटरटेनिंग फिल्म, अगले साल होगी रिलीज
Tiger Shroff New Movie: टाइगर श्रॉफ एक बार फिर करण जौहर के साथ काम करने जा रहे हैं. वो जल्द ही अपने प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट करेंगे.
![Tiger Shroff ने बना ली है करण जौहर के साथ टीम, लेकर आएंगे सबसे बड़ी एंटरटेनिंग फिल्म, अगले साल होगी रिलीज Tiger Shroff Set To Collaborate With Karan Johar movie will be big budget and release next year Tiger Shroff ने बना ली है करण जौहर के साथ टीम, लेकर आएंगे सबसे बड़ी एंटरटेनिंग फिल्म, अगले साल होगी रिलीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/21/dbc13f49169ead2ec4f09266673cd7f91716254606404355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tiger Shroff Movie: टाइगर श्रॉफ अपनी फिटनेस के साथ एक्शन के लिए जाने जाते हैं. उसके साथ उनका डांस तो और भी शानदार है. टाइगर हाल ही में अक्षय कुमार के साथ बड़े बजट की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आए थे. अब एक्टर के हाथ एक और बड़े बजट की फिल्म लग गई है. इस बार टाइगर ने अक्षय कुमार के साथ जोड़ी बना ली है. ये एक बहुत बड़ी एंटरटेनर होने वाली है. खास बात ये है कि टाइगर फिल्म में एक अलग अवतार में नजर आने वाले हैं. इस तरह का रोल उन्होंने आज तक नहीं किया है. जिसके बाद से फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को करण जौहर अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के तले प्रोड्यूस करेंगे. कई स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद टाइगर और करण ने फैसला लिया है कि ये एक्टर के लिए बेस्ट फिल्म होने वाली है जिससे वो 2025 में बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगे. जल्द ही इस फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी जाएगी. ये फिल्म बड़े बजट की होने वाली है. ये किरदार ऐसा है जो टाइगर ने बीते 10 सालों में कभी नहीं किया है.
करण के साथ पहले भी कर चुके हैं काम
टाइगर श्रॉफ पहली बार करण जौहर के साथ काम नहीं कर रहे हैं. इससे पहले स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में भी दोनों ने साथ में काम किया है. इस फिल्म से अनन्या पांडे और तारा सुतारिया ने डेब्यू किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी.
सिंघम अगेन में आएंगे नजर
टाइगर श्रॉफ जल्द ही रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में नजर आने वाले हैं. फिल्म से टाइगर का लुक भी सामने आ चुका है. अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर उनका लुक शेयर करते हुए लिखा था- 'स्क्वाड और भी ज्यादा मजबूत हो गया है, एसीपी सत्या टीम में आपका स्वागत है.' टाइगर का लुक फैंस को काफी पसंद आया था. वो फोटो में अपनी फिजीक फ्लॉन्ट करते नजर आए थे. साथ ही उन्होंने गन भी पकड़ी हुई थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर आखिरी बार बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार के साथ नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है. ईद पर रिलीज हुई इस फिल्म को त्योहार का भी कुछ खास फायदा नहीं हो पाया.
ये भी पढ़ें: Srikanth Box Office Collection Day 11: 30 करोड़ से इंचभर दूर रह गई है ‘श्रीकांत’, क्या वसूल पाएगी बजट? जानें- कलेक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)