नई दिल्ली: जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ ने हाल ही में अपने भाई टाइगर श्रॉफ के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर दो टूक कहा था कि वो सिंगल हैं. टाइगर और दिशा पाटनी के अफेयर की खबरों के बीच कृष्णा का ये बयान काफी सुर्खियों में रहा था. अब कृष्णा ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिससे वो एक बार फिर चर्चा में हैं.


मंगलवार को 26 साल की कृष्णा श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉयफ्रेंड एबन हयाम्स (Eban Hyams) के साथ कुछ रोमांटिक सी तस्वीरें शेयर की, जो इंटरनेट पर खूब पसंद की जा रही हैं. कृष्णा श्रॉफ के इस पोस्ट को अब तक 33 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.


कृष्णा ने बॉयफ्रेंड के साथ की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "हम अपने काम से काम रख रहे हैं, जैसे ये हमारी अपनी कंपनी हो. ये किस्मत है, हमारा मतलब है, कुछ बेहद खास, जन्नत जैसा." तस्वीरों में दोनों की कैमिस्ट्री लाजवाब लग रही है. दोनों ही लोग एक दूसरे में खोए नज़र आ रहे हैं.


 





आपको बता दें कि कृष्णा श्रॉफ अक्सर ही बॉयफ्रेंड एबन हयाम्स के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टव रहती हैं और अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. वो टाइगर के साथ भी वर्कआउट की तस्वीरें शेयर करती रही हैं.





'गणपती बाप्पा' की भक्ति में जमकर नाचे सलमान खान, पहले नहीं देखा होगा उनका ये अनोखा अंदाज़