मुंबई: अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपनी आगामी फिल्म 'बागी 2' के लिए जल्द ही एक्शन निर्देशक टोनी चिंग से ट्रेनिंग लेंगे. उन्हें चीन की 'शाओलिन सॉकर', 'द किलर' और 'हीरो' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन की आगामी फिल्म 'बागी 2' में टाइगर एक सैनिक के किरदार में नजर आएंगे. वह इसके लिए हांगकांग के एक्शन कोरियोग्राफर से मदद लेंगे.
एक बयान के मुताबिक, फिल्म पर विस्तार से चर्चा के लिए टाइगर, नाडियाडवाला और निर्देशक अहमद खान ने चिंग से मुलाकात की. चिंग को 'बागी 2' के एक्शन सीक्वेंस के लिए लिया गया है. यह 2016 की हिट फिल्म 'बागी' का सीक्वल है.
साजिद ने कहा, "टाइगर काफी समर्पित और अनुशासित इंसान हैं. वह रोजाना सुबह जल्दी उठते हैं और फिटनेस के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. वह बेस्ट के हकदार हैं."