फिल्म ‘War’ में दुनिया की सबसे ताकतवर मशीन गन चलाते दिखेंगे टाइगर श्रॉफ
यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 2 अक्टूबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म 'वॉर' को लेकर उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म का टीज़र बेहद दमदार था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. हाल में खबर आई थी कि इस फिल्म के एक बाइक सीक्वेंस को पुर्तगाल के सबसे ऊंचे पहाड़ों पर फिल्माया गया है. अब फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने बताया है कि टाइगर श्रॉफ फिल्म में दुनिया की सबसे शक्तिशाली मशीन गन में से एक गैटलिंग को चलाते नजर आएंगे.
फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने एक बयान में कहा, "एक दृश्य के लिए हमने दुनिया की सबसे शक्तिशाली मशीन गन गैटलिंग को मंगवाया और टाइगर के लिए एक एक्शन दृश्य को कोरियोग्राफ किया. यह एक ऐसा दृश्य है जिसमें टाइगर को सैन्य हथियार के इस सबसे शक्तिशाली औजार के साथ शहर को तहस-नहस करते हुए दिखाया जाएगा."
गैटलिंग जल्दी रैपिड फायर स्प्रिंग लोडेड के लिए हाथ से चलाई जाने वाली सबसे अच्छे हथियारों में से एक है और यह आधुनिक मशीन गन और रोटरी तोप का एक नया रूप है.
टाइगर को 'असाधारण एक्शन हीरो' बताते हुए आनंद ने कहा कि वह लोगों को कुछ ऐसा दिखाना चाहते थे जैसा उन्होंने पहले कभी नहीं किया था. फिल्म में टाइगर को उनके वास्तविक जिंदगी के आदर्श ऋतिक रोशन के विपक्ष में दिखाया जाएगा. इसमें अभिनेत्री वाणी कपूर भी हैं.
सिद्धार्थ आगे कहा, "वॉर' को बनाते वक्त हमने निरंतर दिमाग में एक बात को रखा, जिसे भारत में अब तक के सबसे बड़े एंटरटेनर के रूप में देखा जाएगा." यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 2 अक्टूबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यहां देखें फिल्म का टीज़र...