Tiger Vs Pathaan: एक साथ नहीं इस बार आमने-सामने होंगे सलमान-शाहरुख, जल्द शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग
Tiger Vs Pathaan: शाहरुख खान और सलमान खान साथ में फिल्म करने जा रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग इसी साल अप्रैल के बाद से शुरू होगी.
![Tiger Vs Pathaan: एक साथ नहीं इस बार आमने-सामने होंगे सलमान-शाहरुख, जल्द शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग tiger vs Pathaan Salman Khan Shah Rukh Khan Duo To Start Filming This Summer Tiger Vs Pathaan: एक साथ नहीं इस बार आमने-सामने होंगे सलमान-शाहरुख, जल्द शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/20/9f8b1a006254d0703a76a846806bb6bf1708402966771355_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tiger Vs Pathaan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) को साथ में देखने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. जब से सलमान खान ने शाहरुख की पठान में कैमियो किया है तब से फैंस को इंतजार है कि दोनों किसी फिल्म में एक साथ नजर आए. अब ये इंतजार खत्म होने जा रहा है. यश राज फिल्म्स बैनर के तले ये फिल्म बन रही है जिसमें सलमान और शाहरुख साथ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में पठान और टाइगर एक-दूसरे का साथ देते नहीं बल्कि एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते हुए नजर आएंगे. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है.
जूम टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान और शाहरुख खान ने अप्रैल शूट के लिए अपनी डेट्स भी दे दी हैं और गर्मियों में फिल्म की शूटिंग होगी. अगर चीजें सही चलती रहीं तो अप्रैल से फिल्म का काम लेट नहीं होगा. फिल्म की कास्ट डिसाइड कर ली गई है.
कैटरीना या दीपिका कौन करेगी एंट्री
अभी ये साफ नहीं है कि कैटरीना और दीपिका में से कौन इस फ्रेंचाइजी में वापसी करने वाली है. कैटरीना ने टाइगर सीरीज में जोया का किरदार निभाया है वहीं दीपिका पादुकोण को पठान से स्पाइ यूनिवर्स में इंट्रोड्यूस करवाया गया है. वो रुबीना के किरदार में नजर आईं थीं. ये देखने काफी दिलचस्प होगा अगर ऋतिक रोशन कबीर बनकर फिल्म में वापसी करेंगे.
बीते साल सलमान खान ने कंफर्म किया था कि टाइगर् वर्सेज पठान पर काम चल रहा है. वैरायटी को दिए इंटरव्यू में सलमान से टाइगर वर्सेज पठान की टाइमलाइन के बारे में पूछा गया था. तब सलमान ने कहा था- 'जब भी सारी चीजें लॉक हो जाएंगी तो मैं वहां होंगा.'
रिपोर्ट्स की माने तो सिद्धार्थ आनंद टाइगर वर्सेज पठान को डायरेक्ट करने वाले हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का बजट बहुत हाई होने वाला है. आदित्य चोपड़ा और उनकी टीम ने फिल्म का बजट 300 करोड़ माना है.
ये भी पढ़ें: चाय बेचकर भरा परिवार का पेट, इस रियलिटी शो से मिली पहचान, आज करोड़ों का मालिक है बॉलीवुड का ये एक्टर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)