नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार कमाई कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म जल्द ही 'बजरंगी भाईजान' की लाइफटाइम कमाई को पार कर जाएगी. लेकिन बुधवार की कमाई के जो आंकड़े आएं हैं वो काफी कम है. भीमा कोरेगांव हिंसा की वजह से महाराष्ट्र में दलित समाज की ओर से लगातार प्रदर्शन जारी है. इस हिंसा की वजह से कल महाराष्ट्र बंद था और इसका असर सलमान की इस फिल्म पर भी पड़ा है. इस फिल्म ने बुधवार को सिर्फ 5.84 करोड़ की कमाई की है. रिलीज के बाद से ये अब तक की सबसे कम कमाई है.


मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर के जरिए इस कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. उन्होंने बताया है कि ये फिल्म 13 दिनों में कुल 286.46 करोड़ की कमाई कर चुकी है.





DAY-WISE कलेक्शन

Day 1 (शुक्रवार) – 34.10 करोड़

Day 2 (शनिवार) – 35.30 करोड़

Day 3 (रविवार) – 45.53 करोड़

Day 4 (सोमवार) – 36.54 करोड़

Day 5 (मंगलवार) – 21.60 करोड़

Day 6 (बुधवार) – 17.55 करोड़

Day 7 (गुरूवार) – 15.42 करोड़

Day 8 (शुक्रवार) – 11.56 करोड़

Day 9 (शनिवार) – 14.92 करोड़

Day 10 (रविवार) – 22.23 करोड़

Day 11 (सोमवार) – 18.04 करोड़

Day 12 (मंगलवार) – 7.83 करोड़

Day 13 (बुधवार) – 5.84 करोड़

TOTAL (NETT) – 286.46 करोड़

TOTAL (DOMESTIC GROSS APPROX.) – 367.26 करोड़

ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म इस वीकेंड भी अच्छी कमाई करेगी क्योंकि इस हफ्ते सिनेमाघरों में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. ये फिल्म वर्ल्डवाइड भी अच्छी कमाई कर रही है और अब तक करीब 460 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है.

इस हफ्ते अगर इस फिल्म को देखने लोग सिनेमाहॉल पहुंचे तो सलमान जल्द ही अपनी ही फिल्म 'सुल्तान' और 'बजरंगी भाईजान' की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर क्रमश: 300.45 और 320.34 करोड़ की कमाई की है.

इस फिल्म को देश भर में 4600 और विदेशों में 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. ‘टाइगर जिंदा है’ साल 2012 में रिलीज हुई 'एक था टाइगर' का सीक्वल है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, अंगद बेदी, परेश रावल, अनुप्रिया, कुमुद मिश्रा, सुदीप संजीव मुख्य भूमिका में हैं.

'एक था टाइगर' का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था, वहीं 'टाइगर जिंदा है' के निर्देशन की कमान सलमान की सुपरहिट फिल्म 'सुल्तान' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने संभाली है. इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.