टाइगर जिंदा है: दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है सलमान-कैटरीना की फिल्म
ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म इस वीकेंड भी अच्छी कमाई करेगी क्योंकि इस हफ्ते सिनेमाघरों में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है.
![टाइगर जिंदा है: दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है सलमान-कैटरीना की फिल्म Tiger Zinda Hai box office collection day 14 टाइगर जिंदा है: दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है सलमान-कैटरीना की फिल्म](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/23110544/TigerZindaHai1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर 'टाइगर' की दहाड़ जारी है और सलमान खान की ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी अच्छी कमाई कर रही है. इस फिल्म ने 14 दिनों में 291 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म इस वीकेंड भी अच्छी कमाई करेगी क्योंकि इस हफ्ते सिनेमाघरों में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. इस हफ्ते अगर इस फिल्म को देखने लोग सिनेमाहॉल पहुंचे तो सलमान जल्द ही अपनी ही फिल्म 'सुल्तान' और 'बजरंगी भाईजान' की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर क्रमश: 300.45 और 320.34 करोड़ की कमाई की है.
बता दें कि इस फिल्म ने पहले पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर 206 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 85.51 करोड़ रूपये कमा कर तहलका मचा दिया है. इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर करार दे दिया गया है. ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है और साथ ही कैटरीना के साथ सलमान की जोड़ी को भी खूब सराहा जा रहा है. DAY-WISE कलेक्शन Day 1 (शुक्रवार) – 34.10 करोड़ Day 2 (शनिवार) – 35.30 करोड़ Day 3 (रविवार) – 45.53 करोड़ Day 4 (सोमवार) – 36.54 करोड़ Day 5 (मंगलवार) – 21.60 करोड़ Day 6 (बुधवार) – 17.55 करोड़ Day 7 (गुरूवार) – 15.42 करोड़ Day 8 (शुक्रवार) – 11.56 करोड़ Day 9 (शनिवार) – 14.92 करोड़ Day 10 (रविवार) – 22.23 करोड़ Day 11 (सोमवार) – 18.04 करोड़ Day 12 (मंगलवार) – 7.83 करोड़ Day 13 (बुधवार) – 5.84 करोड़ Day 14 (गुरूवार) – 5.09 करोड़ TOTAL (NETT) – 291.55 करोड़ इस फिल्म को देश भर में 4600 और विदेशों में 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. ‘टाइगर जिंदा है’ साल 2012 में रिलीज हुई 'एक था टाइगर' का सीक्वल है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, अंगद बेदी, परेश रावल, अनुप्रिया, कुमुद मिश्रा, सुदीप संजीव मुख्य भूमिका में हैं. 'एक था टाइगर' का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था, वहीं 'टाइगर जिंदा है' के निर्देशन की कमान सलमान की सुपरहिट फिल्म 'सुल्तान' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने संभाली है. इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.#TigerZindaHai has a TERRIFIC Week 2... Will cross ₹ 300 cr mark + *lifetime biz* of #Sultan [₹ 300.45 cr] in Weekend 3… [Week 2] Fri 11.56 cr, Sat 14.92 cr, Sun 22.23 cr, Mon 18.04 cr, Tue 7.83 cr, Wed 5.84 cr, Thu 5.09 cr. Total: ₹ 291.55 cr. India biz. #TZH
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 5, 2018
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)