फिल्म ने भारतीय बाजार में अभी तक कुल 286.46 करोड़ की कमाई की है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ये फिल्म सलमान की ''सुल्तान'' का रिकॉर्ड तोड़कर भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 की लिस्ट में जगह बना लेगी. ''सुल्तान'' ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 300.45 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
फिलहाल भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में चौथे स्थान पर है सलमान खान की ''बजरंगी भाईजान'' है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 320.34 करोड़ की कमाई की थी. इस लिस्ट में इससे तीसरे स्थान पर है आमिर खान की ''पीके'' जिसने बॉक्स ऑफिस पर 340.80 करोड़ की कमाई की थी. चौथे स्थान पर भी फिल्म ''दंगल'' के साथ आमिर खान विराजमान हैं. फिल्म ने करीब 387.38 करोड़ की कमाई की थी. इस लिस्ट में पहले पायदान पर अभी भी ''बाहुबली'' मौजूद हैं. ''बाहुबली 2'' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस में 500 करोड़ क्लब की शुरुआत की. इस फिल्म ने करीब 510.98 करोड़ रुपए की कमाई कर के एक नया कीर्तिमान रचा.
आपको बता दें फिल्म टाइगर जिंदा है वर्ष 2012 में रिलीज हुई फिल्म एक था टाइगर का सेकेंड पार्ट है. फिल्म में सलमान खान औऱ कैटरीना कैफ की हिट जोड़ी नजर आई. फिल्म की कहानी एक था टाइगर के किरदार जोया और टाइगर की कहानी को आगे बढ़ाती है. 22 दिसंबर 2017 को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था.