नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' रिलीज के चौथे हफ्ते बाद भी अच्छी कमाई कर रही है. इस फिल्म को रिलीज हुए 28 दिन हो चुके हैं लेकिन अब भी लोग इसे देखने सिनेमाहॉल पहुंच रहे हैं. सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं ये फिल्म वर्ल्डवाइड भी अच्छी कमाई कर रही है. इस फिल्म ने 28 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 329 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म की रिलीज के बाद अब तक सिनेमाघरों में ‘मुक्काबाज़’, 'कालाकांडी', 1921 सहित करीब 6 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं लेकिन उसके बाद भी लोगों के बीच सलमान खान की इस फिल्म को लेकर उत्साह बना हुआ है.
मार्केट एनालिस्ट तरऩ आदर्श ने ट्विटर के जरिए इस फिल्म के कमाई की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि ये फिल्म अब तक 329.75 करोड़ कमा चुकी है. इस फिल्म ने पहले हफ्ते 206.04 करोड़, दूसरे हफ्ते 85.51 करोड़, तीसरे हफ्ते 27.31 करोड़ और चौथे हफ्ते में 10.89 करोड़ की कमाई की है.
ये फिल्म विदेशों में भी अच्छी कमाई कर रही है. ओवरसीज में 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक कुल 126.89 करोड़ की कमाई कर चुकी है. इस तरह अगर वर्ल्डवाइड कमाई को देखें तो ये फिल्म अब तक कुल 456. 64 करोड़ कमाई कर चुकी है.
इस फिल्म को देश भर में 4600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. ‘टाइगर जिंदा है’
साल 2012 में रिलीज हुई 'एक था टाइगर' का सीक्वल है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, अंगद बेदी, परेश रावल, अनुप्रिया, कुमुद मिश्रा, सुदीप संजीव मुख्य भूमिका में हैं.
'एक था टाइगर' का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था, वहीं 'टाइगर जिंदा है' के निर्देशन की कमान सलमान की सुपरहिट फिल्म 'सुल्तान' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने संभाली है. इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.