रिलीज होने से पहले जानें कैसी है सलमान की फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है', पढें पहला रिव्यू
भारत से पहले ये फिल्म UAE में रिलीज हो चुकी है और साथ ही इस फिल्म का पहला रिव्यू भी वहां से आ चुका है. इस फिल्म को समीक्षकों ने शानदार बताया है. दुबई और UAE के समीक्षकों ने इस फिल्म को एक्शन-पैक्ड थ्रिलिंग फिल्मों में से एक बताया है.

नई दिल्ली: कल सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर जिंदा है सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. भारत से पहले ये फिल्म UAE में रिलीज हो चुकी है और साथ ही इस फिल्म का पहला रिव्यू भी वहां से आ चुका है. इस फिल्म को समीक्षकों ने शानदार बताया है. दुबई और UAE के समीक्षकों ने इस फिल्म को एक्शन-पैक्ड थ्रिलिंग फिल्मों में से एक बताया है. ऐसे ही कुछ समीक्षकों का रिव्यू यहां आपको बता रहे हैं-
दुबई में इस फिल्म के प्रीमियर के बाद वहां की समीक्षक नीलम जोशी @Nilzrav ने लिखा है, ''सलमान और यशराज ने बहुत ही सरप्राइज किया है और साल के अंत में बॉलीवुड को बहुत ही शानदार फिल्म दी है. इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. हर मामले में बोलेत तो बाप फिल्म है.'' उन्होंने लिखा है, ''इस फिल्म की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें सिर्फ मुख्य कहानी ही नहीं है बल्कि इस फिल्म की स्टोरी लाइन में कई छोटी-छोटी कहांनियां हैं. ऐसा कहा जाता है कि सलमान की मूवी में सिर्फ वही दिखते हैं लेकिन इस फिल्म में ऐसा नहीं है. ये उनकी टीम की काबिलियत है.''
कैटरीना की तारीफ करते हुए नीलीमा ने लिखा है, ''ज़ोया सिर्फ टाइगर की पत्नी नहीं है. वो POWER WOMAN है. टाइगर को हर बार मुसीबतों से बचाने वाली वही है. इस फिल्म में कैटरीना की अब तक की सबसे अच्छी एक्टिंग देखने को मिलेगी. जो लोग कहते हैं कि सलमान खान की फिल्मों में हीरोइनों के पास करने को कुछ नहीं होता ये फिल्म देखकर उनका मुंह बंद हो जाएगा.
आगे वो बताती हैं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी. ये अपने तरह की अलग फिल्म है इसको सलमान खान की बाकी फिल्मों से तुलना नहीं की जा सकती.
इंटरटेनमेंट की जानी मानी वेबसाइट कोईमोई.कॉम के पत्रकार उमेश ने अपने एक दोस्त के हवाले से लिखा है, ''ये फिल्म आपको आखिर तक सीट से बांधे रखती है. सलमान खान ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है. ये टाइगर पहले से ज्यादा मैच्योर है.''
दुबई के ही एक और इंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट @im_spn ने अपने ट्विटर पर इस फिल्म के बारे में लिखा है, ''सलमान खान की फिल्म में कैटरीना कैफ को इतनी अच्छी भूमिका देने के लिए अली अब्बास जफर की तारीफ होने चाहिए. सुल्तान में अनुष्का को देखने के बाद अब ये कैटरीना का समय है. इस फिल्म में उन्होंने अच्छी एक्टिंग की है.'' उन्होंने आगे लिखा है, ''टाइगर जिंदा है अच्छी इंटरटेनिंग फिल्म है. सलमान खान इसमें जबरदस्त हैं. इस फिल्म की तुलना सुल्तान से तो नहीं हो सकती लेकिन ये फिल्म थ्रिलिंग है.''
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
