सलमान-कैटरीना स्टारर ‘टाइगर जिंदा है’ में दिखेगा इंटरनेशनल लेवल का एक्शन: अली अब्बास जफर

मुंबई: निर्देशक अली अब्बास जफर का कहना है कि सलमान खान स्टारर फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में इंटरनेशनल लेवल का एक्शन देखने को मिलेगा और फिल्म के दोनों मुख्य कलाकार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने जा रहे हैं.
सलमान और कैटरीना 2012 में आयी ‘एक था टाइगर’ फिल्म के सीक्वल में एक बार फिर नजर आने जा रहे हैं.
अली ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘सलमान और कैटरीना दोनों ने वास्तव में कड़ी मेहनत की है. इस बार वह :सलमान: एक अलग तरह की कद-काठी में नजर आएंगे, वह काफी दुबले पतले दिखेंगे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस फिल्म में एक अलग तरह के एक्शन की दरकार थी और इसे करना एक चुनौती था. फिल्म में एक्शन, समकालीन और अंतरराष्ट्रीय स्तर का मानक का है.’’ ‘टाइगर जिंदा है’ के निर्माताओं ने स्टंट निर्देशक टॉम स्ट्रथर्स को लिया है जो ‘इंसेप्शन’ और ‘द डार्क नाइट’ में अपने काम के लिए जाने जाते हैं.
फिल्म के पहले हिस्से की कहानी टाइगर (सलमान) नामक एक भारतीय जासूस के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक जांच के दौरान पाकिस्तानी जासूस जोया (कैटरीना) से प्रेम करने लगता है. अली ने बताया कि एक बार सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ प्रदर्शित हो जाए तब हम ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग एक बार फिर शुरू करेंगे. इस फिल्म की शूटिंग चल रही है और सलमान-कैटरीना अक्सर ही सेट से अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. यहां देखिए-
Hard at work , prep time for Tiger Zinda Hai at yrf . Photography by Aditya Chopra #adityachopradoesexist A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

