निर्देशक अली अब्बास जफर की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' साल 2012 में आई फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल है, जिसे पाकिस्तान में वहां की सुरक्षा एजेंसियों के गलत चित्रण के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया था.
इमरान ने मंगलवार को ट्वीट किया, "'टाइगर जिंदा है' देखने के लिए उत्सुक हूं. सलमान खान और उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं. 'टाइगर जिंदा है' को पाकिस्तान में भी रिलीज करना चाहिए."
इस फिल्म में कैटरीना कैफ पाकिस्तानी एजेंट जोया के किरदार में नजर आएंगी. यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.