नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ कमाई के मामले में सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि विदेशों में धमाल मचा रही है. अपने ओपनिंग वीकेंड में इस फिल्म विदेशों में करीब 43.21 करोड़ कमाई कर चुकी है. इस कमाई के साथ ये फिल्म विदेशों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. ओपनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई के मामले अब भी शाहरूख खान नंबर वन पर काबिज हैं. शाहरूख की फिल्म 'रईस' ने तीन दिनों में विदेशों में करीब 54 करोड़ की कमाई की थी.


साल 2017 में ओपनिंग वीकेंड में विदेशों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

रईस- 8.5 mil. USD (54 करोड़)

टाइगर जिंदा है*  6.75 mil. USD* (43 करोड़)  (* ये फिल्म अभी सिनेमाघरों में चल रही है)

जब हैरी मेट सेजल – 6.58 mil. USD (करीब 42 करोड़)

काबिल – 3.5 mil. USD (22 करोड़)

गोलमाल अगेन– 3.17 mil. USD (20 करोड़)

वहीं अगर सिर्फ सलमान खान की फिल्मों की बात करें तो ये फिल्म चौथे नंबर पर है. ओपनिंग वीकेंड में सलमान खान की फिल्मों की विदेशों में कमाई-

सुल्तान – 13.73 mil. USD (करीब 87 करोड़)

प्रेम रतन धन पायो – 8.9 mil. USD (56 करोड़)

बजरंगी भाईजान – 8 mil. USD (51 करोड़)

टाइगर जिंदा है* – 6.75 mil. USD* (43 करोड़) (* ये फिल्म अभी सिनेमाघरों में चल रही है)

एक था टाइगर – 5.7 mil. USD (36 करोड़)

इस फिल्म ने अमेरिका में 8.85 करोड़, कनाडा में 1.78 करोड़, यूनाइटेड किंगडम और आयरलैंड में 3.87 करोड़, ऑस्ट्रेलिया में 2.86 करोड़, न्यूजीलैैंड में 1.16 करोड़, मलेशिया में 76.04 लाख और जर्मनी में 19.98 लाख की कमाई की है. (ये आंकड़े बॉलीवुड हंगामा वेबसाइट से लिए गए हैं.)

आपको यहां बता दें कि अली अब्बास के ज़फर निर्देशन में बनी इस फिल्म ने तीसरे दिन रविवार को रिकॉर्ड 45.53 करोड़ रुपए का कारोबार किया है.  घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म तीन दिनों में 114.93 करोड़ के जादुई आंकड़े को छूने में कामयाब रही है.


इस फिल्म को देश भर में 4600 और विदेशों में 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. ‘टाइगर जिंदा है’ साल 2012 में रिलीज हुई 'एक था टाइगर' का सीक्वल है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, अंगद बेदी, परेश रावल, अनुप्रिया, कुमुद मिश्रा, सुदीप संजीव मुख्य भूमिका में हैं. 'एक था टाइगर' का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था, वहीं 'टाइगर जिंदा है' के निर्देशन की कमान सलमान की सुपरहिट फिल्म 'सुल्तान' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने संभाली है. इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.