नई दिल्ली: द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान आजाद हिंद फौज (आईएनए) पर अभियोग पर आधारित तिग्मांशू धूलिया की फिल्म ‘‘रागदेश’’ इस साल मई में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.
इस पीरियड फिल्म में कुनाल कपूर, अमित साध और मोहित मारवाह मुख्य भूमिकाओं में हैं.
राज्यसभा टीवी के सीईओ गुरदीप सिंह सप्पाल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमने (आरएसटीवी) फिल्म को शुरू किया और अब फिल्म बनकर तैयार है और यह मई में रिलीज होगी.’’ इस फिल्म से 1940 के ‘आईएनए ट्रायल’ अथवा ‘लाल किले के अभियोग की यादें ताजा हो जाएंगी.
कर्नल प्रेम सहगल, कर्नल गुरबख्श सिंह ढिल्लों और मेजर जनरल शाह नवाज खान को क्रमश: मलाया, सिंगापुर और बर्मा में युद्धबंदी बना लिया गया था लेकिन बाद में उन पर ब्रिटिश सेना ने कोर्ट मार्शल की कार्रवाई की थी.
इन तीनों पर देशद्रोह और प्रताड़ना और यहां तक की हत्या के आरोप लगाये गये थे. सर तेज बहादुर सप्रू के नेतृत्व में कई वकील बचाव पक्ष का हिस्सा थे.
अभिनेताओं ने अपनी-अपनी भूमिकाएं निभाने के लिए आईएनए अधिकारियों के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की.