नई दिल्ली: वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. यहां एक से बढ़कर एक शानदार वीडियो यूजर्स अपलोड करते हैं. यहां आज हम आपको एक ऐसे ही टिकटॉक यूजर के वीडियो के बारे में बता रहे हैं जो 60 के दशक में बड़े पर्दे पर मशहूर 'मधुबाला' की अंदाज में वीडियो बना उसे शेयर करती हैं.
प्रियंका कंडवाल नाम की ये यूजर 'मधुबाला' के गीतों पर अभिनय करते हुए वीडियो शेयर करती हैं. इनके वीडियो पर हजारों लाइक्स और सैकड़ों कमेंट आते हैं.
ऐसे ही एक गाने 'साज-ए-दिल छेड़ दे, क्या हसीं रात है....कुछ नहीं चाहिए, तू अगर साथ है' पर भी प्रियंका ने वीडियो बनाया है. इस गाने पर एक हजार से अधिक लाइक्स हैं.
'देखने में भोला है दिल का सलोना....बम्बई से आया है बाबू चिन्नन्ना' इस गाने पर भी प्रियंका ने वीडियो बना शेयर किया है. इसे भी हजारों लोग अब तक देख चुके हैं.
प्रियंका अपने वीडियो में हुबहू मधुबाला की तरह लगती हैं. वह अधिकतर वीडियो को ब्लैक एंड व्हाइट व्यू में शेयर करती हैं जिससे देखने वाले भी समय के पीछे चले जाते हैं.
Tik Tok पर मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के वीडियो मचा रहे धमाल, देखें ये वायरल Video
आज के जमाने की इस मधुबाला के चाहने वाले हजारों हैं. टिकटॉक पर इनके फैंस की बात करें तो इसकी संख्या एक लाख आठ हजार से अधिक है. प्रियंका मधुबाला के साथ कई अन्य गानों पर भी वीडियो बना शेयर करती हैं. इनमें
यह भी पढ़ें-
अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन ने फैंस के लिए लिखा ब्लॉग, तबीयत को लेकर कही ये बात
अमेरिका में प्रियंका चोपड़ा ने इस खास अंदाज में मनाया करवाचौथ, हाथों में मेहंदी लगाए आईं नजर