VIDEO: मधुबाला जैसी दिखती है टिकटॉक स्टार प्रियंका कंडवाल, तेजी से वायरल हो रहे हैं वीडियो और तस्वीरें
टिकटॉक स्टार प्रियंका कंडवाल को यूजर्स मधुवाला जैसी दिखने वाली बता रहे हैं. ऐसे में उनती तस्वीरें और वीडियो काफी तेजी से सोशल प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहे हैं.
गुजरे जमाने की अभिनेत्री मधुबाला जैसी दिखने वाली युवती प्रियंका कंडवाल की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- टिकटॉक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर तूफान मचा रही हैं. मजेदार बात यह कि बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा मधुबाला जैसी दिखने वाली उत्तराखंड की प्रियंका कंडवाल मधुबाला पर फिल्माए गए गानों को कॉपी कर टिकटॉक पर वीडियो बना रही हैं और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मो पर डाल रही हैं.
वीडियो में प्रियंका ने 'हाल कैसा है जनाब का', 'अच्छा जी मैं हारी' और 'देखने में भोला है' जैसे मधुबाला पर फिल्माए गए गानों पर लिपसिंग किया है. इस तरह के उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें 'टिकटॉक की मधुबाला' कह रहे हैं. बता दें कि प्रियंका के फॉलोअर्स काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. फिलहाल उन्हें इंस्टाग्राम पर 92 ज्यादा यूजर्स फॉलो करते हैं. अभी तक प्रियंका ने महज 859 पोस्ट ही किए हैं.
इसके देखने के बाद साफ है कि उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. प्रियंका की तस्वीरें और वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल होते हैं.
प्रियंका कंडवाल की पोस्ट पर आए कुछ रिएक्शन यहां देखिए:
View this post on Instagram
काजी फाइयाज नाम के एक यूजर ने लिखा, "आंखों के इशारे मधुबाला की तरह ही, माशा अल्लाह, खुदा भला करे."
View this post on InstagramHaal kaisa hai apka 🥳 #madhubalajiforever #madhubala #oldmovies #bollywood
एक यूजर ने लिखा, "वर्तमान पीढ़ी के लिए आपने मधुबाला के गोल्डन युग को पुनर्जीवित कर दिया."
View this post on Instagram
एक ने लिखा, "नए युग की मधुबाला,."
View this post on InstagramYe kya kar dala zalim #madhubalajiforever 🙏🏻 #tiktok #tiktokindia
सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध होने के बाद प्रियंका कंडवाल ने अपने हैंडल पर लिखा, "मैं सच्ची में मधुबाली जैसी दिखती? आइला!!"
View this post on Instagram
View this post on Instagram