TikTok Trending Videos: उर्वशी रौतेला-नेहा कक्कड़ से लेकर साइना नेहवाल, वायरल हो रहे हैं इन स्टार्स के वीडियो
TikTok Trending: लोकप्रिय सोशल प्लेटफॉर्म बन चुके टिकटॉक पर बड़े-बड़े सेलेब्स भी खासा रुची दिखा रहे हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ट्रेंडिंग वीडियो.
![TikTok Trending Videos: उर्वशी रौतेला-नेहा कक्कड़ से लेकर साइना नेहवाल, वायरल हो रहे हैं इन स्टार्स के वीडियो TikTok Trending Videos Shilpa Shetty Neha Kakkar Madhuri Dixit Saina Nehwal Urvash Rautela Grabs the internet TikTok Trending Videos: उर्वशी रौतेला-नेहा कक्कड़ से लेकर साइना नेहवाल, वायरल हो रहे हैं इन स्टार्स के वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/09032344/pjimage-8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TikTok Trending: टिकटॉक इन दिनों बड़े-बड़े स्टार्स के बीच खासा लोकप्रिय हो चुका है. टिक टॉक पर सेलेब्स एक से एक शानदार अंदाज में अपनी वीडियोज शेयर करते हैं जो कि यूजर्स के बीच काफी ट्रेंड भी करती हैं. ऐसे में आपके लिए लेकर आए हैं टिकटॉक की कुछ ट्रेंडिग वीडियोज.
शिल्पा शेट्टी: महिला दिवस के मौके पर शिल्पा शेट्टी ने ये खास वीडियो अपने फैंस के लिए बनाया है. वीडियो में शिल्पा शेट्टी सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं दे रही हैं. टिकटॉक पर खासा एक्टिव रहने वाली शिल्पा के इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
@theshilpashetty##Whyjustaday ? ##Happywomensday .Value yourself first for others to value you 💪💥. ##fyp ##celebrate ##respectwomen ##tiktokindia ##womenpower ♬ original sound - theshilpashetty
नेहा कक्कड़: नेहा कक्कड़ का ये वायरल हो रहा टिकटॉक वीडियो बेहद क्यूट है. इस वीडियो में नेहा कक्कड़ एक छोटे बच्चे की आवाज पर एक्शन करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में नेहा ने दो चोटी बनाई हुई हैं और वो एक दम किसी बच्चे की तरह ही क्यूट दिखाई दे रही हैं.
@nehakakkarTiktoking in my ##Spotify Look! 🥰😘 ##NehaKakkar ##DuetWithNehu ##Tiktokindia @tiktok_india ##FYP ♬ 두유띵암큐트 - ping
माधुरी दीक्षित: माधुरी दीक्षित ने टॉक टिकटॉक पर अपनी तस्वीरों का वीडियो बनाया है. बचपन से लेकर अब तक एक एक कर माधुरी दीक्षित की बदलती तस्वीरों में उनके जीवन का अब तक सफर साफ दिखाई दे रहा है. माधुरी के इस दिलचस्प वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
@madhuridixitnene##myjourney ##stargazing ♬ Akhiyaan Milaoon Kabhi (From "Raja") - Alka Yagnik & Arvind Hasabnish and Udit Narayan
साइना नेहवाल: तमाम बॉलीवुड सितारों के साथ साथ बैडमिनटन स्टार साइना नेहवाल भी टिकटॉक पर एक्टिव हो गई हैं. वायरल टिकटॉक वीडियो में साइना नेहवाल 'अरे रे अरे ये क्या हुआ' गाने पर मस्त होकर डांस करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में साइना नेहवाल स्पोर्टी लुक में ही दिखाई दे रही हैं.
@sainanehwal8Aisa lagta hai kisine 😍😍... ##areyreareyyekyahua my fav ##shahrukhkhan ##tiktokmadness ##diltohpagalhai ♬ original sound - tanzeelkhan21
उर्वशी रौतेला: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अपनी फिल्म 'पागलपंती' के गाने 'बीमार दिल' पर टिकटॉक वीडियो बनाया है. इस वीडियो में उर्वशी बेहद जबरदस्त डांस स्टेप्स करती दिखाई दे रही हैं.
@urvashirautela##urvashirautela ##bimardil ♬ original sound - Urvashi Rautela
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)