Tiku Talsania Hospitalized: जाने-माने एक्टर टीकू तलसानिया इस वक्त अस्पताल में एडमिट हैं. एक्टर की हालत गंभीर बताई जा रही है. पहले खबर आई थी कि टीकू को हार्ट अटैक हुआ है, लेकिन अब उनकी फैमिली ने उनकी हेल्थ कंडीशन पर बात की है. टीकू की वाइफ दीप्ति तलसानिया ने खुलासा किया है कि एक्टर को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है.
एनडीटीवी से बात करते हुए दीप्ति तलसानिया ने टीकू तलसानिया के बारे में बताया है. उन्होंने कहा- 'उन्हें हार्ट अटैक नहीं आया, बल्कि ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. वो एक फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल होने गए थे और रात 8 बजे के आसपास उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.'
बीती रात स्क्रीनिंग में रश्मि देसाई से मिले थे एक्टर
बता दें कि टीकू तलसानिया कल रात एक फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. उनका इस इवेंट से एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें रश्मि देसाई उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेती नजर आती हैं. इसके बाद दोनों आपस में बातचीत करते और एक साथ कैमरे को पोज देते भी दिखाई देते हैं.
इन फिल्मों का हिस्सा रहे टीकू तलसानिया
टीकू तलसानिया एक कॉमेडी एक्टर रहे हैं जिन्होंने सलमान खान, शाहरुख खान से लेकर आमिर खान तक के साथ काम किया है. वे 'कुली नंबर 1' (1995), 'राजा हिंदुस्तानी' (1996), 'जुड़वा' (1997) और 'हम हैं राही प्यार के' (1993) जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे. इसके अलावा उन्हें 'अंदाज अपना अपना' (1994), 'बड़े मियां छोटे मियां' (1998), 'राजू चाचा' (2000), 'हंगामा' (2003), 'धमाल' (2007) और 'देवदास' (2002) जैसी फिल्मों में भी देखा गया.
छोटे पर्दे पर भी नजर आए टीकू तलसानिया
फिल्मों के अलावा टीकू तलसानिया टीवी इंडस्ट्री में भी छाए रहे. वे 'सजन रे फिर झूठ मत बोलो', 'ये चंदा कानून है', 'एक से बढ़कर एक' और 'जमाना बदल गया है' जैसे कई पॉपुलर शोज में नजर आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: आम्रपाली दूबे को ड्रीम गर्ल मानते हैं निरहुआ, रोमांटिक तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस को किया बर्थडे विश