Tiku Talsania: टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती हैं एक्टर, जानें- कैसी है हालत
Tiku Talsania: बॉलीवुड एक्टर टीकू तलसानिया को हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक्टर की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल और ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
Tiku Talsania Heart Attack: बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाने वाले एक्टर टीकू तल्सानिया हार्ट अटैक आया है. जिसके बाद एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल टीकू तलसानिया की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.
हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती हैं टीकू तल्सानिया
ऑअभिनेता टीकू तल्सानिया को शुक्रवार, 10 जनवरी को जबरदस्त दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों से पता चला है कि 70 वर्षीय अभिनेता वर्तमान में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं. हालांकि, उनकी हालत अब कैसी फिलहाल इसे लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उनकी कंडीशन क्रिटिकल बताई जा रही है.
टीकू तलसानिया ने शाहरुख समेत कई स्टार्स संग शेयर की है स्क्रीन
बता दें कि टीकू तल्सानिया एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का फेमस चेहरा हैं. उन्हें अंदाज़ अपना अपना, इश्क, जोड़ी नंबर 1, हंगामा, स्पेशल 26 और धमाल और पार्टनर जैसी कॉमेडी क्लासिक्स में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. उन्होंने देवदास में शाहरुख खान सहित कई बड़े नामों के साथ स्क्रीन शेयर की है.
View this post on Instagram
टीकू ने टीवी इंडस्ट्री में भी खूब कमाया नाम
टीकू ने टेलीविजन इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया है. उन्होंने सजन रे फिर झूठ मत बोलो, ये चंदा कानून है, एक से बढ़कर एक और जमाना बदल गया है जैसे कई फेमस शो में काम किया है. उन्हें आखिरी बार 2023 गुजराती सीरीज़, व्हाट द फाफड़ा में देखा गया था. शेमारूमी पर स्ट्रीमिंग में प्रतीक गांधी, संजय गोराडिया, श्रद्धा डांगर, नीलम पांचाल, इशानी दवे, पार्थ परमार, ध्रुविन कुमार, विराज घेलानी सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया था.
टीकू ने गुजराती नाटक में भी किया है काम
1954 में जन्मे टीकू तलसानिया ने 1984 में टीवी शो ये जो है जिंदगी से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. उन्होंने टीवी और फिल्में करने के अलावा कई गुजराती नाटक भी किए थे. टीकू की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने दीप्ति से शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं: एक बेटा, रोहन तलसानिया, जो एक संगीतकार है. वहीं उनकी बेटी, शिखा तलसानिया एक अभिनेत्री हैं और उन्होंने वीरे दी वेडिंग में काम किया था