Tiku Talsania Health Upadte: टीकू तलसानिया को आया था ब्रेन स्ट्रोक, बेटी शिखा ने दी हेल्थ अपडेट, बताया- 'पापा अब पहले से ठीक'
Tiku Tansania Health Update: टीकू तलसानिया को ब्रेन स्ट्रोक के चलते मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. थोड़ी देर पहले ही उनकी बेटी ने पापा की हेल्थ में सुधार से जुड़ी अपडेट दी है.
Tiku Tansania Health Update: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर टीकू तलसानिया को 10 जनवरी को ब्रेन स्ट्रोक के चलते मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उनकी बेटी शिखा तलसानिया ने सोशल मीडिया पर अपने पिता की हेल्थ अपडेट दी है.
शिखा ने बताया है कि उनके पिता टीकू की तबीयत अब पहले से काफी बेहतर है. उन्होंने अपने पिता का हालचाल पूछने वालों और उनके लिए दुआएं करने वाले तमाम लोगों की इस पोस्ट के जरिए शुक्रिया भी अदा किया है.
टीकू की बेटी ने इंस्टा स्टोरी पर दी हेल्थ अपडेट
टीकू तलसानिया की बेटी शिखा तलसानिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पापा की हेल्थ से जुड़ी अपडेट दी है. उन्होंने लिखा है- ''आपकी दुआओं और चिंताओं के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. ये हम सभी के लिए काफी इमोशनल टाइम था लेकिन अब मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि पापा अब ठीक हो रहे हैं.''
उन्होंने आगे कोकिलाबेन हॉस्पिटल के स्टाफ और फैंस को भी शुक्रिया अदा किया है.
पहले वाइफ दीप्ति ने दी थी हेल्थ अपडेट
टीकू तलसानिया की तबीयत खराब होने के बाद जब उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया तो पहले ये खबर आई की उन्हें हार्ट अटैक आया है. हालांकि, उसके तुरंत बाद उनकी वाइफ दीप्ति तलसानिया ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं, ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. वो एक फिल्म की स्क्रीनिंग में गए हुए थे, जहां रात 8 बजे के आसपास उनकी तबीयत खराब होने लगी थी. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा.
टीवी और फिल्मों का जाना-माना चेहरा हैं टीकू तलसानिया
टीकू तलसानिया टीवी और फिल्म इंडस्ट्री दोनों का जाना-माना चेहरा हैं. उन्होंने बॉलीवुड के लगभग हर बड़े एक्टर के साथ काम किया है. कुली नंबर वन, राजा हिंदुस्तानी, अंदाज अपना अपना, बड़े मियां छोटे मियां, हंगामा, धमाल, ढोल जैसी बड़ी हिट्स में टीकू ने काम किया है. हाल में ही विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में भी टीकू अपनी कॉमेडी से सबको हंसाते दिखे थे.
इसके अलावा, टीकू ने 'ये चंदा कानून है', 'एक से बढ़कर एक' और 'जमाना बदल गया है' और 'सजन रे फिर झूठ मत बोलो' जैसे कई फेमस टीवी शोज में भी काम किया है.
और पढ़ें: Bhooth Bangla: अक्षय कुमार की 'भूत बंगला' का हिट होना तय, तब्बू बनेंगी वजह, ये आंकड़े हैं सबूत