Tiku Weds Sheru trailer: नवाजुद्दीन स्टारर फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म से टीवी स्टार अवनीत कौर भी बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं. इस यूनिक लव स्टोरी को कंगना रनौत ने प्रोड्यूस तो वहीं सांई कबीर श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है. अब बुधवार को रिलीज हुआ इस फिल्म का ट्रेलर इसके एक सीन को लेकर विवादों में घिर गया है. दरअसल इस फिल्म में 49 साल की नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने से 27 साल छोटी अवनीत कौर के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. यूजर्स को हद तो तब लगी जब ट्रेलर में दोनों का किसिंग सीन दिखाया गया.
ट्रेलर पर भड़के यूजर्स
इस फिल्म के ट्रेलर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की यूनिक लव स्टोरी को दिखाया गया है. दोनों के बीच रोमांटिक सीन भी दिखाए गए. इस दौरान यूजर्स का गुस्सा तब फूट गया जब नवाजुद्दीन से 27 साल छोटी अवनीत कौर को लिप-लॉक करते हुए तक दिखा दिया.
सोशल मीडिया पर कुछ लोग नवाज को उनकी उम्र याद दिला रहे हैं तो कुछ इसे वाहियात बता रहे हैं. नवाजुद्दीन के ऑफिशियल इंस्टा पेज पर शेयर किए गए इसके ट्रेलर में एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, 'यह बेहद गलत है. ये क्या है. कम उम्र की एक्ट्रेसेस बहुत अधिक उम्र के मेल एक्टर के साथ कास्ट की जा रही हैं.' वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'छी.. ये बच्ची इसमें क्या-क्या एक्ट कर रही है अपनी पापा की उम्र के एक्टर के साथ.'
यह भी पढ़ें: Tamannaah Bhatia ने बॉयफ्रेंड विजय वर्मा के लिए तोड़ा अपना 18 साल पुराना नियम? एक्ट्रेस ने किया खुलासा