Tiku Weds Sheru Release Date: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' की रिलीज डेट सामने आ गई है. फिल्म 23 जून को प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी. फिल्म को कंगना रनौत की मणिकर्णिका फिल्म्स ने बनाया है और इसे साईं कबीर ने डायरेक्ट किया है.
अवनीत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' प्यार और जुनून की एक अजीबोगरीब कहानी है जिसमें 'टीकू और 'शेरू' दोनों दो अपोजिट प्रसनैलिटी के लोग हैं और उनमें एक अलग जुनून है. ये कपल अपने सपनों को लेकर काफी दीवाने नजर आते हैं.
कॉमेडी ड्रामा देखने में बहुत मजा आता है
इंडिया ओरिजिनल, प्राइम वीडियो की हेड अपर्णा पुरोहित के मुताबिक, 'कॉमेडी ड्रामा देखने में बहुत मजा आता है, क्योंकि ये आपको फीलिंग्स के व्हील में ले जाते हैं. टिकू वेड्स शेरू के कैरेक्टर्स के साथ जहां लोगों को एक्साइट करेगा तो वहीं मस्ती से भी भर देगा और तो और जुनूनियत से भरी दिल को छू लेने वाली कहानी से दर्शकों को जोड़े भी रखेगा.'
कंगना की पहली प्रोड्यूस्ड फिल्म है टिकू वेड्स शेरू
फिल्म टीकू वेड्स शेरू के बारे में बात करते हुए प्रोड्यूसर कंगना रनौत ने कहा, 'टिकू वेड्स शेरू मेरे लिए बहुत खास फिल्म है, क्योंकि यह मणिकर्णिका फिल्म्स के तहत पहली टाइटल फिल्म है. मैंने पहली बार एक मेकर के तौर पर काम किया है और फिल्म मेकिंग के प्रोसेस का भरपूर मजा लिया है. कंगना इसे अपने लिए चैलेंजिंग और अच्छा एक्सपीरियंस बताती हैं. '
नवाजुद्दीन और कंगना के पास हैं ये प्रोजेक्ट
बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी हाल ही में अपनी फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' में दिखाई दिए थे. अब उनकी फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' रिलीज होने वाली है. इसके बाद वो 'हड्डी' में भी दिखाई देंगे. वहीं कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर बिजी हैं. कंगना न सिर्फ इस फिल्म में लीड रोल में है बल्कि उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया है.
ये भी पढ़ें: AR Rahman की बेटी खतीजा रहमान म्यूजिक कंपोजिंग में आजमाएंगी किस्मत! तमिल फिल्म 'मिनमिनी' से करेंगी डेब्यू