न्यूयॉर्क: बॉलीवुड में सबसे ज्यादा मेहनताना लेने वाली अभिनेत्रियों में शामिल दीपिका पादुकोण का कहना है कि महिलाओं को अगर लगता है कि वे उस मेहनताने के योग्य हैं, तो उन्हें वह मांगने में संकोच नहीं करना चाहिए. 'टाइम 100' उत्सव में शामिल होने आईं अभिनेत्री मंगलवार रात टाइम पत्रिका से महिलाओं में बेहतर मेहनताना मांगने का आत्मविश्वास होने की जरूरत पर बात कर रही थीं.


दीपिका ने कहा, "आपको ऐसा एहसास हो सकता है कि क्या मैं हद पार कर रही हूं, क्या मैं इसके लायक हूं? लेकिन अगर आपको लगता है कि आप इसके लायक हैं तो आप यही कीजिए." दीपिका टाइम द्वारा विश्व की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों में शामिल होने वाली पहली भारतीय हैं. इसमें उनके साथ निकोल किडमैन, गाल गडोत, ग्रेटा गार्विग और लेना वैथ भी हैं.


ये भी पढ़ें: TIMES 100: विदेशी सरजमीं पर अपने देसी अंदाज से दीपिका पादुकोण ने जीत लिया सबका दिल

दीपिका ने कहा, "कई सालों तक हमें यह सोचने दिया गया कि हमें इस कम मेहनताने से सहमत रहना चाहिए और कभी-कभी बाद में थोड़ा और देने के वादे किए गए. लेकिन मुझे लगता है कि आपको उतना मिलना चाहिए, जितना आप सोचते हैं कि आपको मिलना चाहिए. इसके लिए लड़ना सही है, और शुरुआत में हमें असहज महसूस करना सही है, क्योंकि लंबे समय तक हम ऐसा ही महसूस करते आए हैं."


दीपिका ने उत्सव में रेड कार्पेट पर नमस्ते बोलकर सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने डिप्रेशन से अपने संघर्ष के बारे में भी बात की. दीपिका मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर काम करने वाले 'द लिव लव लाफ फाउंडेशन' को भी चलाती हैं.


ये भी पढ़ें: Veere Di Wedding Trailer: करीना, सोनम और स्वरा का बोल्ड अवतार देख आप भी हो जाएंगे क्लीन बोल्ड