शशि कपूर के बदले Times Now ने शशि थरुर के लिए जताया शोक, फिर मांगी माफी
अभिनेता शशि कपूर का सोमवार को निधन हो गया. अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ ने शशि कपूर के बदले कांग्रेस नेता शशि थरूर को टैग कर शोक संदेश लिखा.
नई दिल्लीः दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता शशि कपूर का सोमवार को निधन हो गया लेकिन कई लोग ट्विटर पर शशि कपूर के बदले कांग्रेस नेता शशि थरूर को टैग कर शोक संदेश लिखने लगे. ये गलती सबसे पहले अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ ने की.
दरअसल टाइम्स नाऊ ने ट्वीट किया कि ''फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने शशि थरूर के निधन पर शोक जताया.'' इसके बाद ट्विटराइट्स मधुर भंडारकर की आलोचना करने लगे. इस मामले को बढ़ता देख भंडारकर ने बताया कि ये लगती टाइम्स नाऊ की ओर से की गई है न्यूज चैनल ने गलती की माफी मांगते हुए अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया है.
इसके बाद शशि थरुर ने ट्वीट किया ''मुझे लग रहा है कि मेरे शरीर का एक हिस्सा चला गया. एक अच्छा एक्टर, स्मार्ट, कॉस्मोपॉलिटन, हैंडसम और जिसके नाम और मेरे नाम में अकसर कंफ्यूजन हो जाती है. (मेरे ऑफिस में आज दो पत्रकारों ने मेरे कथित खराब स्वास्थ्य के बारे में पूछा). मैं शशि कपूर को मिस करूंगा.''
इसके बाद टाइम्स नाऊ ने शशि थरुर से माफी मांगी जिसके जवाब में उन्होंने लिखा,' कोई बात नहीं गलतियां हो जाती हैं. मैं खुश हूं कि इन दुख के वक्त में भी मैं लोगों की चेहरे पर थोड़ी मुस्कान ला सका.'
आपको बता दें कि आज राजकीय सम्मान के साथ दिग्गज फिल्म अभिनेता शशि कपूर का अंतिम संस्कार कर दिया गया. अंतिम संस्कार से पहले मुंबई पुलिस ने उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा और सलामी दी. मुंबई के सातांक्रूज हिंदू शमशानघाट में इस अभिनेता को अंतिम विदाई देने के लिए कपूर खानदान के अलावा अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, संजय दत्त जैसे कई बड़े सितारे पहुंचे थे.