राजेश खन्ना इस एक्ट्रेस को कहते थे अपने जख्मों का मरहम, दोनों ने साथ में दी थीं एक दर्जन हिट फिल्में, जानें फिर क्यों हो गए अलग
अनिल अंबानी की पत्नी टीना मुनीम के एक्टर राजेश खन्ना के साथ अफेयर के चर्चे रहा करते थे. एक इंटरव्यू में टीना ने बताया था कि उनके और राजेश खन्ना के बीच दरार क्यों आई.
![राजेश खन्ना इस एक्ट्रेस को कहते थे अपने जख्मों का मरहम, दोनों ने साथ में दी थीं एक दर्जन हिट फिल्में, जानें फिर क्यों हो गए अलग tina munim share her affair tale with rajesh khanna and breakup reason राजेश खन्ना इस एक्ट्रेस को कहते थे अपने जख्मों का मरहम, दोनों ने साथ में दी थीं एक दर्जन हिट फिल्में, जानें फिर क्यों हो गए अलग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/d21ee7768d5b1d7072a6aa4b6352e9be1711887655324119_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tina Munim Rajesh Khanna Bonding: अंबानी परिवार की बड़ी बहू टीना मुनीम किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अनिल अंबानी की बीवी टीना मुनीम को आज लोग रिलायंस ग्रुप की चेयरपर्सन के रूप में जानते हैं. टीना 70 से 80 के दशक की मोस्ट फेवरेट एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों मे काम किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं अनिल अंबानी से शादी से पहले क्यों टीना मुनीम को राजेश खन्ना अपने जख्मों का मरहम कहा करते थे.
स्क्रीन की फेवरेट जोड़ी थे टीना और राजेश
टीना मुनीम का जन्म मुंबई की एक गुजराती फैमिली में हुआ था. 20 साल की उम्र में टीना ने अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था. 70 से 80 के दशक में एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था. इन फिल्मों में से टीना की ज्यादातर फिल्में उस दौर के सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ थीं. जिस तरह आज शााहरुख खान और काजोल की ऑनस्क्रीन जोड़ी व्यूवर्स की फेवरेट है. वैसे ही उस समय राजेश खन्ना और टीना मुनीम की ऑनस्क्रीन जोड़ी को फैंस खूब पसंद किया करते थे.
View this post on Instagram
राजेश और टीना का क्यों हुआ ब्रेकअप
आलम ये था कि टीना मुनीम और राजेश खन्ना ने बॉलीवुड को बैक टू बैक 11 फिल्में दी. इन सभी फिल्मों में दोनों एक्टर्स ने साथ में काम किया था. दोनों ही अपने- अपने समय के सुपरस्टार्स थे. इन दोनों की उम्र में 15 साल का अंतर होने के बाद दोनों के अफेयर के चर्चे होने लगे थे. ये उस वक्त की बात है जब राजेश खन्ना और डिपंल कपाड़िया की शादी टूट रही थी.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक राजेश खन्ना ने टीना मुनीम से अपनी इक्वेशन को लेकर कहा था- वो मेरे जख्मों का मरहम है. लेकिन कपल का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला. 7 साल की लंबी दोस्ती के बाद टीना और राजेश ने एक दूसरे से मुंह मोड़ लिया. टीना ने एक इंटरव्यू में राजेश से ब्रेकअप की वजह बताई थी. टीना ने कहा था- 'राजेश खन्ना को कोई प्यार नहीं कर सकता है. उनका नेचर ऐसा है कि वो सिर्फ खुद से ही प्यार करते हैं.' इसके बाद साल 1991 में टीना मुनीम ने अनिल अंबानी से शादी कर ली थी.
ये भी पढ़ें: जब स्टंटमैन ने किया मना तो टीवी के इस एक्टर ने खुद की जान लगाई दांव पर, फिर 5 दिन में ऐसे की एक्शन सीन की शूटिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)