Titanic Actor Bernard Hill Dies at 79: हॉलीवुड के बड़े एक्टर्स में गिने जाने वाले बर्नार्ड हिल का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने 1997 में आई 'टाइटैनिक' और 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' ट्रायोलॉजी में अहम भूमिकाएं निभाई थीं. इस बात की जानकारी मशहूर स्कॉटिश सिंगर और म्यूजिशियन बार्बरा डिक्सन ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके दी है.
क्या लिखा है बारबरा डिक्सन ने?
बारबरा डिक्सन ने अपने एक्स पोस्ट पर इस दुखद खबर को शेयर करते हुए लिखा है, ''बहुत दुख की बात है कि मुझे बर्नार्ड हिल के निधन के बारे में लिखना पड़ रहा है. हमने जॉन पॉल जॉर्ज रिंगो और बर्ट, विली रसेल मार्वलस शो में साल 1974 और 75 में एक साथ काम किया था. सच में वो एक अद्भुत एक्टर थे. उनसे मिलना सौभाग्य की बात थी.''
इस दुखद खबर के आने के बाद फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. कई यूजर्स उनकी एक्टिंग स्किल की तारीफ कर रहे हैं, तो कई लोग उनकी एक्टिंग की बारीकियों को समझने की समझ के बारे में लिख रहे हैं.
किन फिल्मों कर चुके हैं काम?
बर्नार्ड ने 1997 में आई केट विंसलेट और लियोनार्डो डिकैप्रियो की ऑस्कर विनिंग फिल्म 'टाइटैनिक' में कैप्टन एडवर्ड स्मिथ का रोल निभाया था. इस रोल के लिए उनकी तारीफों के पुल आज भी बांधे जाते हैं. बता दें कि अगर आपने 'द लॉर्ड ऑफ दे रिंग्स' देखी होगी तो आपको उसके किंग थियोडेन का कैरेक्टर जरूर याद होगा. इस फिल्म की ट्रायोलॉजी में ये रोल भी बर्नार्ड हिल ने ही निभाया था.
टीवी शोज में भी आ चुके हैं नजर
बर्नार्ड ने कई टीवी शोज में भी काम किया है. उन्हें 1983 के उनके शो 'बॉयज फ्रॉम द ब्लैकस्टफ' के लिए बाफ्टा पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. इसके अलावा, उन्होंने बीबीसी की ड्रामा सीरीज वुल्फ हॉल (2015) में भी यादगार काम किया था. इसके अलावा, वो टॉम क्रूज के साथ 2008 की फिल्म वैल्किरी और 2002 की स्कॉर्पियन किंग में भी दिख चुके हैं.