भाबी जी घर पर हैं: चालू चिकनी चाची की सुर्खियों में छाए साड़ी पहने हुए तिवारी जी, जानिए आगे क्या होगा
भाबी जी घर पर हैं के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि विभूति अनीता के सीक्रेट को चालू चिकनी चाची में पब्लिश कर देता है, जानिए आगे क्या होगा?
![भाबी जी घर पर हैं: चालू चिकनी चाची की सुर्खियों में छाए साड़ी पहने हुए तिवारी जी, जानिए आगे क्या होगा Tiwari ji wearing a sari in the headlines of Chalu Chikni Aunty know what will happen next भाबी जी घर पर हैं: चालू चिकनी चाची की सुर्खियों में छाए साड़ी पहने हुए तिवारी जी, जानिए आगे क्या होगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/10/5a8bd1ea1a74547e266ae624f0f9ce0e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फेमस कॉमेडी शो 'भाबी जी घर पर हैं' पिछले काफी सालों से लोगों का मनोरंजन करता आया है. शो में अनीता भाभी का किरदार एक बार फिर से बदला जा चुका है. शो के बाकी किरदार विभूति नारायण यानी आशिफ शेख, तिवारी जी यानी रोहिताश्व गौड, 'अंगूरी भाबी' शुभांगी अत्रे कई सालों से लोगों का दिल जीतते आए हैं. 'भाबी जी घर पर हैं' के 10 मार्च के एपिसोड में क्या होने वाला है. यहां पढ़िए...
कल के एपिसोड में हमने देखा कि तिवारी के घर से जहां अंगूरी, अम्मा, विभूति और तिवारी ये सभी मौजूद होते हैं. तिवारी अम्मा जी से कहते हैं कि आप जानते हैं कि सभी ने इस मैग्जीन को पढ़ा है. अम्माजी बोलती हैं अब मेरे राजनीतिक करियर का क्या. तिवारी जी कहते हैं कि आपको अभी भी अपनी राजनीति की पड़ी हैं अब मुझे हर दिन इससे निपटना होगा और उससे जुड़ी एक कहानी के बारे में बात करनी होगी और रोना शुरू करना होगा.
उधर डेविड फोन पर किसी से बात कर रहे होते हैं. अनु उसके पास बैठकर काम कर रही होती है. तभी डेविड ने फोन काट दिया. अनीता कहती हैं कि क्या मैं पूछ सकता हूं कि आप किस तरह की बातचीत कर रहे थे. डेविड कहते हैं कि क्या आपको लगता है कि मैं एक महिला के बारे में बात कर रहा था जो तुमने सभी के सामने मेरा इतना अपमान किया है. अनीता उनका मजाक उड़ाती हैं और पूछती है कि आप क्या बात कर रहे थे. डेविड कहते हैं कि हम शेयर मार्केटिंग के बारे में बात कर रहे थे और अपने बारे में प्रशंसा कर रहे थे.
View this post on Instagram
अनीता डेविड चाचा को कहती है कि विभूति को मत भूलना तुम्हारा परिवार है. फिर डेविड अपनी कहानी के बारे में बताते हैं कि मैंने भी बुरा काम किया, मैं भी जेल गया हूं. डेविड अपनी कहानी बताते हुए बताते हैं कि कैसे वो एक हफ्ते के लिए जल गए थे. इस पर अनीता बात करते हुए अपनी जिंदगी के एक रहस्य का जिक्र बताते हुए कहती है कि कैसे उन पर आभूषण चोरी करने का आरोप लगाया गया था और 3 दिनों के लिए जेल गई थी लेकिन बाद में यह साबित हुआ कि मैं चोर नहीं था. विभूति ये सब बातें सुन लेता है और विभूति कहता है कि मुझे मैगजीन के लिए नया टॉपिक मिल गया है.
जानिए आगे क्या होगा?
अंगूरी तिवारी जी को अपनी साड़ी दिखाती हैं, तभी खिड़की पर विभूति साड़ी के साथ तिवारी की तस्वीर क्लिक कर लेते हैं. उधर तिवारी, गुप्ता, हप्पू, टीएमटी और मास्टर आउट. हप्पू तिवारी का मजाक उड़ाता है और कहता है कि उसका व्यवहार एक लड़की की तरह है और हर कोई उस पर हंसता है
क्या पैसों की वजह से आदित्य नारायण ने छोड़ दी एंकरिंग? बोले- 'मुझे इससे ज्यादा पैसा नहीं देंगे'
बच्चन पांडेः कैसे मिला अक्षय कुमार की फिल्म को ये टाइटल, अभिषेक बच्चन और चंकी पांडे से है कनेक्शन!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)