(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'जो हम नहीं कर सके वो शाहरुख की फिल्म ने कर दिखाया', इस TMC लीडर ने ‘पठान’ की तारीफ के बांधे पुल
Pathaan: शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ का क्रेज फैंस ही नहीं अब पॉलिटिशियन के सिर चढ़कर बोल रहा है. हाल ही में टीएमसी नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने भी राज्यसभा में ‘पठान’ की तारीफों के पुल बांधे.
TMC Derek O’Brien Praised Pathaan: सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और आशुतोष राणा स्टारर फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. वहीं अब देश की संसद में भी ‘पठान’ की तारीफ हो रही है. पीएम मोदी ने शाहरुख खान की फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था, "श्रीनगर में सिनेमाघर दशकों के बाद हाउसफुल चल रहे हैं." वहीं 7 फरवरी को तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने भी राज्यसभा में अपने भाषण में फिल्म की जमकर तारीफ की.
टीएमसी नेता ओ'ब्रायन ने की ‘पठान’ की तारीफ
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान ओ'ब्रायन ने कहा कि ‘पठान’ एक ब्यूटीफुल मैसेज देती है. उन्होंने फिल्म से जुड़े सभी लोगों की तारीफ की. तृणमूल कांग्रेस नेता ने कहा, "शाबाश सिद्धार्थ आनंद.. शाबाश इंडिया के सबसे बड़े ग्लोबल एंबेसडर. शाबाश आप में से जिन्होंने ‘पठान’ को बनाया. हम जो नहीं कर सके, शाहरुख खान, डिंपल कपाड़िया और जॉन अब्राहम ने इस देश को दिखा दिया. हमने उनसे सीखा, ... भारत के सबसे बड़े वैश्विक राजदूतों के साथ खिलवाड़ न करें."
डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा, "आपने उन्हें बॉलीवुड का बहिष्कार करने के लिए कहा, उन्होंने आपको एक सुंदर मैसेज वाली एक फिल्म दिखाई."
Member of Parliament Derek O'Brien at Rajya Sabha : “What we couldn't do, Shah Rukh Khan has done it with one film #Pathaan, You asked for Boycott and They showed you Don’t Mess with India’s Biggest Global Ambassador”..
— ℣αɱριя౯ (@SRKsCombatant) February 7, 2023
The IMPACT is Unbeatable pic.twitter.com/A8V43NoN33
रिलीज से पहले ‘पठान’ को लेकर हुआ था विवाद
बता दें कि ‘पठान’ के सॉन्ग बेशर्म रंग में दीपिका पादुकोण के भगवा स्विमसूट पर फिल्म की रिलीज से पहले काफी विवाद हुआ था और ‘पठान’ के बायकॉट की मांग भी उठी थी. हालांकि, इसके रिलीज होने के बाद से, डेरेक सहित कई लोगों ने भारत की सांस्कृतिक समावेशिता को बनाए रखने के लिए फिल्म की सराहना की है क्योंकि लोगों ने फिल्म के बैन और बहिष्कार के आह्वान को नहीं माना और बड़ी संख्या में इसे सिनेमाघरों में देखा गया है. ‘पठान’ 25 जनवरी को दुनियाभर में रिलीज हुई थी और दर्शकों से फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला.
‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर मचा रही गदर
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ‘पठान’ से चार साल के लंबे ब्रेक के बाद शाहरुख खान ने सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है. उन्हें आखिरी बार आनंद एल राय की ज़ीरो (2018) में देखा गया था, जिसमें कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने भी एक्टिंग की थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. वहीं अब किंग खान की ‘पठान’ धुंआधार कमाई कर रही है. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 860 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है जबकि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म 450 करोड़ ये ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म के 500 करोड़ के जादुई आंकड़े को जल्द ही छूने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: Shahid Kapoor की बातों से शरमाईं Shehnaaz Gill, कहा- ‘आप मुझे नहीं जानते हैं, मैं बहुत...’