Palak Sindhwani Accusations: अपनी कॉमेडी या टीआरपी नहीं बल्कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा एकबार फिर चर्चा में है. इस बार चर्चा शो में सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिंधवानी की वजह से है. पलक ने शो के मेकर्स पर मेंटली हैरेस करने का आरोप लगाया है. पलक के आरोपों को शो में कभी मिसेज सोढ़ी का किरदार निभा चुकीं पलक मिस्त्री बेनीवाल ने सपोर्ट किया है. बता दें कि जेनिफर ने शो में मेकर्स पर सैक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था जिसके बाद सभी लोग शॉक हो गए थे. 


शो के मेकर्स पर इन एक्टर्स ने लगाए आरोप
पलक से पहले जेनिफर और उससे पहले कई एक्टर्स ने शो छोड़ने के बाद मेकर्स पर आरोप लगाए हैं. किसी ने हैरेसमेंट का तो किसी ने परेशान करने का, काम के बाद मेहनताना नहीं मिलने जैसे भी आरोप लगे हैं. जेनिफर के बाद प्रिया अहुजा राजदा और मोनिका भादोरिया जैसे कलाकारों ने भी मेकर्स पर ऐसे ही परेशान करने वाले आरोप लगाए. शो में लंबे समय तक तारक मेहता का रोल निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने मेकर्स पर पैसे नहीं देने का आरोप लगा और मामला कोर्ट तक पहुंच गया.






पलक को लेकर जेनिफर ने क्या कहा
असित कुमार मोदी के इस शो में पलक फिलहाल सोनू का किरदार निभा रही थीं. शो छोड़ने के बाद पलक को लीगल नोटिस भेजा गया है जिसके बाद एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि उसे परेशान करने की कोशिश की जा रही है. पलक ने आरोप लगाया कि मेकर्स की तरफ से उन्हें धमकाया जा रहा है, परेशान किया जा रहा है. 


इसी के बाद पलक के सपोर्ट में बोलते हुए जेनिफर ने कहा कि जो पलक के साथ हो रहा है वो शो में हर मेंबर के साथ होता है. टाइम्स नाउ से बातचीत के दौरान जेनिफर ने कहा कि जो भी शो छोड़कर जाना चाहता है मेकर्स उसके साथ ऐसा ही करते हैं. कभी किसी को मेकर्स आसानी से, आराम से शो छोड़कर जाने नहीं देते. वो जगह आर्टिस्ट्स के लिए एक जेल जैसी है. जेनिफर ने कहा कि पलक काफी स्वीट है मुझे चिंता है कि मेकर्स ने जरूर उसके पैसे नहीं दिए होंगे. 


जेनिफर ने कहा कि राज अनादकट, शैलेश लोढ़ा, गुरुचरण सिंह सबने शो छोड़ने के बाद इसी तरह की समस्या का सामना किया. जेनिफर को उम्मीद है कि पलक हालात को अच्छे से हैंडल कर लेगी. ऐसी बातें शो और प्रोडक्शन पर बुरा असर डालेंगी. 


ये भी पढ़ें- IIFA 2024: गोल्डन स्कर्ट-श्रग पहन अनन्या पांडे ने लूटी महफिल, देखने लायक रहा नुसरत भरूचा का लुक, देखें शानदार तस्वीरें