नई दिल्ली: आज सिनेमनाघरों में बॉलीवुड की पांच फिल्में रिलीज हो रही हैं. ये हैं 'फ्राई डे', 'जलेबी', 'हेलीकॉप्टर ईला', 'तुंबाड' और 'माल रोड दिल्ली'. जहां 'फ्राई डे' और 'हेलीकॉप्टर ईला' में गोविंदा और काजोल एक दूसरे को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने वाली हैं. वहीं बाकी की सभी फिल्मों की कहानी एक दूसरे से काफी जुदा है. तो यहां पढ़िए सभी फिल्मों के बारे में और खुद चुनिए कि आज कौनसी लेटेस्ट रिलीज फिल्म आप देखने जाएंगे.
'फ्राई डे'
फिल्म 'फ्राई डे' में अभिनेता गोविंदा एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर अपने फैंस को हंसाने वाले हैं. ये एक कॉमेडी फिल्म है जिसे अभिषेक डोगरा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में गोविंदा के साथ वरुण शर्मा, संजय मिश्रा, राजेश शर्मा ने लीड रोल निभाया है. फिल्म को साजिद कुरैशी ने प्रोड्यूस किया है. परदे पर गोविंदा को पुराने मसखरे अंदाज में देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म के ट्रेलर में एक फैमिली की उलझी हुई कहानी को दिखाने की कोशिश की गई है. जिसमें आपको साफ-सुथरी कॉमेडी का तड़का दिखाई देगा. फिल्म में गोविंदा और वरुण शर्मा के साथ-साथ बिग बॉस फेम दिगांगना सूर्यवंशी भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म की कहानी एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर और फिर उसको छिपाने की जद्दो जहद के ईर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है.
'हेलीकॉप्टर ईला'
अभिनेत्री काजोल अपने पति अजय देवगन के साथ इस फिल्म के प्रमोशन में काफी समय से बिजी थी ऐसे में इस फिल्म की रिलीज के साथ आज फैंस का इंतजार खत्म हो रहा है. इस फिल्म को प्रदीप सरकार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में काजोल के साथ रिद्धी सेन और नेहा धूपिया लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं. एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को तीन स्टार दिए हैं. ये फिल्म 21वीं सदी के बदलते पेरेंट्स ही नहीं बल्कि बदलते बच्चों की कहानी को भी बयां करती है. फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है साथ ही इसे परदे पर भी काफी खूबसूरती से उकेरा गया है. यहां पढ़ें फिल्म का रिव्यू
'जलेबी'
काफी समय से अपने बोल्ड पोस्टर को लेकर लाइमलाइट में रही ये फिल्म आज रिलीज हो रही है. ये एक रोमांस ड्रामा फिल्म है. फिल्म में रिया चक्रवर्ती दिगांगना सूर्यवंशी और वरुण मित्रा लीड रोल में हैं. ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई बंगाली फिल्म 'प्रकटन' का हिन्दी रीमेक है. इस फिल्म को मुकेश भट्ट और साक्षी भट्ट ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म का ट्रेलर भी काफी पहले रिलीज किया जा चुका है जिसे सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस फिल्म को पुष्पदीप भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है.
'तुंबाड'
फिल्म का निर्देशन राही अनिल बर्वे और आदेश प्रसाद ने किया है. यह फिल्म 19वीं सदी के अंत के दौरान की है जिसके केन्द्र में एक ग्रामीण राव परिवार है. परिवार में अभिशाप और आशीर्वादों का बहुत बुरा घालमेल है. छोटी उम्र के सदाशिव और विनायक दो भाई हैं. विनायक बड़ा है. ये लंबी चोटियां रखते हैं और पारंपरिक वेष-भूषा पहनते हैं. ये एक हॉरर फिल्म है. यह फिल्म 19वीं शताब्दी के ब्रिटिश शासन काल की पृष्ठभूमि में हारर, फैंटसी और भारतीय लोक कथाओं का अजीबोगरीब मेल है. वैसे तुंबाड फिल्म भारतीय आजादी के बारे में भी बात करती है- महात्मा गांधी की भावी हत्या की भी.
'माल रोड दिल्ली'
'माल रोड दिल्ली' एक बॉलीवुड रोमांस ड्रामा है, जिसका निर्देशन अतुल श्रीवा कर रहे हैं. फिल्म में अतुल श्रीवा, जीत कुमार, सामर्थ शांडिल्य, रोहिन मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में अतुल श्रीवा ने अपना संगीत दिया है, और फिल्म का प्रोडक्शन विद्या मूवीज इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के तहत अमित श्रीवास्तव ने किया है.