एक्सप्लोरर
Advertisement
Today in History, September 26: मनमोहन सिंह और देवानंद का आज के दिन हुआ था जन्म
पूर्व प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितम्बर, 1932 को हुआ था. वह 2004 से 2014 तक दस वर्षों तक प्रधानमंत्री पद पर रहे. बालीवुड के जाने-माने अभिनेता देव आनंद का जन्म भी 26 सितम्बर के दिन ही हुआ था.
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितम्बर, 1932 को हुआ था. वह 2004 से 2014 तक दस वर्षों तक प्रधानमंत्री पद पर रहे. वह एक अर्थशास्त्री भी हैं. डा.सिंह को तत्कालीन प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव के कार्यकाल में वित्त मंत्री के रूप में किये गये आर्थिक सुधारों के लिए भी श्रेय दिया जाता है. डा.सिंह विचारक और विद्वान के रूप में प्रसिद्ध है. वह अपनी नम्रता,कर्मठता और कार्य के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं.
बालीवुड के जाने-माने अभिनेता देव आनंद का जन्म भी 26 सितम्बर के दिन ही हुआ था. हिंदी सिनेमा में तकरीबन छह दशक तक दर्शकों पर अपने हुनर, अदाकारी और रूमानियत का जादू बिखेरने वाले सदाबहार अभिनेता देव आनंद का जन्म 26 सितंबर, 1923 को पंजाब के गुरदासपुर में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था. देव आनंद 50-60 के दशक के जाने-माने अभिनेताओं में एक थे. इनके बोलने का अंदाज निराला था.
इतिहास में 26 सितम्बर की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
1629: स्वीडन और पोलैंड ने अल्टमार्क की शांति संधि पर हस्ताक्षर किये.
1786: ब्रिटेन और फ्रांस ने व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये.
1820: भारतीय समाज सुधारक, शिक्षाविद् और स्वतंत्रता सेनानी ईश्वर चन्द्र विद्यासागर का जन्म हुआ.
1923: जाने-माने अभिनेता देव आनंद का जन्म हुआ.
1932: पूर्व प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह का जन्म हुआ.
1944: सोवियत बलों ने एस्टोनिया पर कब्जा किया.
1953: अमेरिका और स्पेन ने रक्षा संधि पर हस्ताक्षर किये.
1954: जापान में तूफान से पांच नौकाएं डूबने से लगभग 1,600 लोगों की मौत.
1976: चीन ने लोप नोर में परमाणु परीक्षण किया.
1980: सोयुज 38 पृथ्वी पर लौटा.
1985: ट्यूनीशिया ने लीबिया के साथ राजनयिक संबंध खत्म किये.
1996: अंतरिक्ष यान एसटीएस 79 (अटलांटिस 17), पृथ्वी पर वापस लौटा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion