Anushka Sharma Birthday: एक्टिंग में नहीं मॉडलिंग में करियर बनाना चाहती थीं अनुष्का, ऐसे हुई फिल्मों में एंट्री
आज बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का जन्मदिन है.इस आर्टिकल में जानिए अनुष्का शर्मा की बॉलीवुड में एंट्री कैसे हुई.
![Anushka Sharma Birthday: एक्टिंग में नहीं मॉडलिंग में करियर बनाना चाहती थीं अनुष्का, ऐसे हुई फिल्मों में एंट्री Today is the birthday of Bollywood actress Anushka Sharma Anushka Sharma Birthday: एक्टिंग में नहीं मॉडलिंग में करियर बनाना चाहती थीं अनुष्का, ऐसे हुई फिल्मों में एंट्री](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/01181300/pjimage-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का आज जन्मदिन है. आज ही के दिन (1 मई) 1988 को उनका जन्म उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर में हुआ था. अनुष्का की शादी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से हुई. आज उनके जन्मदिन के दिन बताते हैं आपको उनके करियर और जीवन से जुड़े कुछ किस्से.
सूत्रों की माने तो विराट कोहली के साथ अनुष्का 2015 से डेट कर रहीं थीं लेकिन शुरू में उन्होंने इस बात को राज ही रखा और दो साल बाद यानी 2017 में अनुष्का और विराट की शादी हुई.
अनुष्का बैंगलुरु में पली बढ़ीं. अनुष्का ने आर्मी स्कूल और माउंट कार्मेल स्कूल से पढ़ाई पूरी की. अनुष्का को कई सारे अवॉर्ड्स से नवाजा भी जा चुका है. जिनमें से एक है दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
मॉडलिंग में बनना चाहतीं थी करियर
अनुष्का अपना करियर फिल्मों में नहीं बल्कि मॉडलिंग में बनाना चाहती थीं. इसलिए वह मुंबई आईं. बतौर मॉडल उनको पहला ब्रेक 2007 के फैशन डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स के लिए मिला. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में ऑडिशन देना भी शुरू किया.
उनकी मेहनत को किस्मत का भी साथ मिला और उन्हें पहली ही फिल्म बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान मिली. ये फिल्म थी 'रब ने बना दी जोड़ी'. फिल्म को काफी पसंद किया गया. अनुष्का की फिल्म 'बैंड बाजा बारात' रणवीर सिंह के साथ आई थी. उनकी ये फिल्म सुपर हिट रही. जिसके बाद अनुष्का ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.अनुष्का शर्मा ने पीके, पटियाला हाउस और ए दिल है मुश्किल जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है.
ये भी पढ़ें-
ऋषि कपूर के निधन पर शशि थरूर को याद आए स्कूल के दिन, रह चुके हैं उनके जूनियर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)