मुंबई: आज बी-टाउन की खूबसूरत और टैलेंटड अभिनेत्री विद्या बालन का जन्मदिन है. 1979 में आज ही के दिन विद्या का जन्म एक साउथ इंडियन परिवार में हुआ था. विद्या की गिनती बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में होती है, जिन्होंने हमेशा तय नियमों के खिलाफ जाकर अभिनय को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. विद्या को अपने आज तक के फिल्मी करियर में एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, पांच फिल्मफेयर पुरस्कार, पांच स्क्रीन पुरस्कार और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. विद्या बालन की गिनती बॉलीवुड की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में की जाती है.
छोटे पर्दे के टीवी शो 'हम पांच' से लेकर बॉलीवुड में 'मोंजोलिका' और 'बेगम जान' तक विद्या ने हमेशा अपनी भूमिकाओं के साथ प्रयोग किया और उनमें सफल भी रहीं. आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम विद्या और सिद्धार्थ रॉय कपूर की प्रेम कहानी के बारे में आपको बता रहे हैं. विद्या अपनी निजी जिंदगी को मीडिया से दूर रखना पसंद करती हैं. लेकिन उन्होंने सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ शादी करने का एलान करके सभी को चौंका दिया था. विद्या ने ये फैसला तब लिया था जब वो अपने करियर के टॉप पर थीं.
करण जौहर ने कराई थी सिद्धार्थ और विद्या की मुलाकात
सिद्धार्थ रॉय कपूर से विद्या बालन की मुलाकात फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के वक्त हुई थी. उस वक्त विद्या फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के बैकस्टेज पर थीं. वहां पर करण जौहर भी थे जो विद्या और सिद्धार्थ दोनों को जानते थे, उन्होंने ही दोनों की मुलाकात कराई और फिर धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. सिद्धार्थ एक सफल व्यवसायी, फिल्म निर्माता और द वॉल्ट डिज़नी कंपनी के भारत में प्रबंध निदेशक हैं.
शादी का प्रपोजल सुनकर हैरान हो गईं थीं विद्या
सिद्धार्थ के साथ शादी के बारे में विद्या ने कहा, "जब सिद्धार्थ ने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया, तो शुरू में मुझे इस बात पर भरोसा नहीं हुआ. हालांकि हम दोनों लंबे वक्त से एक साथ थे और मुझे पता था कि हम कभी न कभी शादी की बात करेंगे. मैं शादी के बिना रह सकती थी, लेकिन मैं लिव-इन रिलेशनशिप पर भरोसा नहीं करती. क्योंकि यह मुश्किल होता है और खास कर तब जब आप एक बच्चा चाहते हैं. जब सिद्धार्थ ने मुझे प्रपोज किया तो मैं भी उन्हें पसंद करती थी, मैंने कहा ठीक है."
विद्या मूलतः दक्षिण भारत से ताल्लुक रखती हैं और सिद्धार्थ पंजाब से हैं. इस वजह से उनकी शादी दो अलग-अलग संस्कृतियों का मिश्रण थी. विद्या और सिद्धार्थ ने काफी सिंपल तरीके से शादी की थी. उनकी शादी में बॉलीवुड का कोई भी स्टार मौजूद नहीं था. विद्या का जीवन अभी भी वैसा ही है जैसा शादी के पहले था. जहां बॉलीवुड की ज्यादातर एक्ट्रेस शादी के बाद फिल्मों से दूर हो जाती हैं, वहीं विद्या ने शादी के बाद भी काम करना जारी रखा. उनकी कुछ फिल्में फलॉप भी हुईं, लेकिन उन्होंने काम करना जारी रखा. इस बारे में उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ और उनके परिवार ने उन्हें हमेशा से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया.