'दम मारो दम' गर्ल जीनत अमान का आज है जन्मदिन, हीरोइन बनने से पहले थीं रिपोर्टर
जीनत अमान बॉलीवुड की उन चंद अभिनेत्रियों में शुमार हैं जिन्होने अपनी प्रतिभा और दमदार अभिनय के बल पर पहचान बनाई और एक पूरी पीढ़ी पर छाप छोड़ने में सफल रहीं. उन्हें अपने समय की सबसे आधुनिक भारतीय अभिनेत्री कहा जाता था,जिसने भारतीय फिल्मों में नायिकाओं के मायने ही बदल दिए.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में शुमार जीनत अमान फिल्मों में आने से पहले मॉडल थीं. लेकिन इससे पहले वे एक रिपोर्टर के तौर पर काम कर चुकी थीं. जर्मनी में जन्मी जीनत के पिता का देहांत बहुत पहले ही हो गया था जिसके बाद उनकी मां उन्हें मुंबई ले आईं. मुंबई में उन्होने बैचलर्स की डिग्री हासिल की और आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गईं जहां जीनत ने कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया. जीनत का आज जन्मदिन है, आईए जानते हैं उनसे जुडी कुछ खास बातें-
जीनत अपने समय की सबसे शिक्षित अभिनेत्री मानी जाती थीं. वापस मुंबई लौटकर जीनत ने एक मैगजीन में बतौर रिपोर्टर अपना कैरियर शुरू किया, लेकिन बाद में उन्हें किसी ने मॉडलिंग करने की सलाह थी, जिसके बाद उन्होने मॉडलिंग शुरू कर दी. जीनत ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया जहां वे सेकेंड रनरअप रहीं, बाद में उन्होने मिस इंडिया पैसिफिक प्रतियोगिता जीती. इसके बाद उनके नाम की चर्चा बॉलीवुड में होने लगी.
जानें कौन हैं तानाजी मालुसरे जिस पर बन रहे फिल्म में अजय देवगन निभा रहे हैं मुख्य भूमिका
1971 में जीनत को सबसे पहला ब्रेक ओपी रलहन ने फिल्म 'हलचल' में दिया, इन निर्देशक के साथ जीनत ने एक और फिल्म की जो कुछ नहीं चली. लेकिन इसी साल देवानंद के साथ आई उनकी फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा'. इस फिल्म ने बॉक्स आफिस पर सारे रिकार्ड तोड़ दिए. इस फिल्म में अभिनय के लिए जीनत को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी दिया गया.
इसके बाद जीनत को लाइन लगाकर फिल्में मिलने लगीं. उनके नाम का डंका बजने लगा. 1973 में 'यादों की बारात' फिल्म में उनके अभिनय और लुक को खूब पंसद किया गया. इस फिल्म का एक गाना बहुत लोकप्रिय हुआ. इस फिल्म के सफल होने के बाद जीनत को स्टार का दर्जा मिल गया. जीनत ने अपने अंदाज से देश भर में हलचल मचा दी, वे चर्चाओं में रहने लगीं और सुर्खियां बटोरने लगीं. 1976 में शोमैन राजकपूर की फिल्म 'सत्यम शिवम् सुंदरम' में उन्हें खूब पसंद किया गया. इसके बाद 'डॉन' में वे अमिताभ बच्चन के साथ नजर आईं. उन्होने अपने समय के सभी बड़े निर्मात,निर्देशक और अभिनेताओं के साथ काम किया.
Tanhaji: The Unsung Warrior Trailer: दमदार डायलॉग्स और एक्शन के साथ दिखा मराठाओं का दमखम
बॉलीवुड में एक धारणा है कि जिस अभिनेत्री ने बीआर चोपड़ा के साथ काम लिया वह संपूर्ण अभिनेत्री बन जाती है. जीनत ने बीआर चोपड़ा के साथ फिल्म 'इंसाफ का तराजू' में काम किया, जिसमें उनके अभिनय को सराहा गया. उनके अफयेर के किस्से भी खूब चर्चाओं में रहते, लंबे अंतराल के बाद वे जल्द ही एक महत्वाकांक्षी फिल्म 'पानीपत' में नजर आएंगी.