आज रिलीज हो रही है आलिया की 'राज़ी' और नसीरुद्दीन शाह की फिल्म 'होप और हम'
ये नॉवल एक भारतीय कश्मीरी लड़की पर आधारित है जो 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध में अंडरकवर एजेंट बनकर पाकिस्तान जाती हैं. नसीरुद्दीन शाह स्टारर ‘होप और हम’ को मशहूर ऐड फिल्ममेकर सुदीप बंदोपाध्याय ने डायरेक्ट किया है.
मुंबई: फिल्म राज़ी में आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को मेघना गुलजार ने निर्देशित किया है. इसकी कहानी एक कश्मीरी महिला जासूस पर आधारित है जो एक पाकिस्तान के एक आर्मी अफसर से शादी कर देश के लिए जरूरी सूचनाएं निकालती है. 'राज़ी' फिल्म एक नॉवल पर बनी है जिसका नाम कॉलिंग सहमत (Calling Sehmat)है. जो पूर्व नौसेना अधिकारी हरिंदर सिक्का ने लिखी थी.
ये नॉवल एक भारतीय कश्मीरी लड़की पर आधारित है जो 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध में अंडरकवर एजेंट बनकर पाकिस्तान जाती हैं. नसीरुद्दीन शाह स्टारर ‘होप और हम’ को मशहूर ऐड फिल्ममेकर सुदीप बंदोपाध्याय ने डायरेक्ट किया है.
'होप और हम' मुंबई के एक साधारण से परिवार की प्यारी सी कहानी है जिसके हर किरदार की जिंदगी काफी फिल्मी सी है. इस फिल्म में सोनाली कुलकर्णी भी लीड रोल में हैं. इनके अलावा कबीर साजिद, नवीन कस्तूरिया और आमिर बशिर भी इस फिल्म में नजर आएंगे. यह एक ऐसी कहानी है जिसमें परिवार के सभी लोग सबसे बुजुर्ग सदस्य नागेश (नसीरुद्दीन शाह) से प्रभावित हैं. तीन पीढ़ियों की भावनाओं के इर्द-गिर्द घूमती यह एक सिंपल स्टोरी है.