Today Release: आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है 'एक लड़की को...' और 'फकीर ऑफ वेनिस'
सिनेमाघरों में आज अनिल कपूर, राजकुमार राव और सोनम कपूर की फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' और फरहान अख्तर, अनु कपूर और कमाल सिद्धू की फिल्म 'फकीर ऑफ वेनिस' रिलीज हो रही है.
नई दिल्ली: सिनेमाघरों में आज अनिल कपूर, राजकुमार राव और सोनम कपूर की फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' और फरहान अख्तर, अनु कपूर और कमाल सिद्धू की फिल्म 'फकीर ऑफ वेनिस' रिलीज हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्म एक दूसरे को टक्कर देती दिखआई देने वाली हैं. जहां एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' का प्रमोशन फिल्म की स्टार कास्ट काफी समय से कर रही हैं. वहीं 'फकीर ऑफ वेनिस' के प्रमोशनल इवेंट्स कम ही हुए हैं. दोनों ही फिल्में एक साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी किस्मत आजमाने के लिए एक ही दिन रिलीज हो रही हैं. अगर आप भी इस वीकेंड कोई फिल्म देखने के मन बना रहे हैं तो आपके पास दो ऑप्शन हैं.
'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा'
इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है. दरअसल फिल्म में पहली बार राजकुमार राव, सोनम कपूर और अनिल कपूर एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देने वाले हैं. पापा बेटी के जोड़ी के साथ-साथ इस फिल्म में जूही चावला भी हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी पहले रिलीज कर दिया गया है जिसे सोशल मीडिया पर दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म को शैली चोपड़ा धार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी समलैंगिक रिश्ते पर आधारित बताई जा रही है. इसकी कहानी मसाला मूवी से अलग है. 'स्त्री' के बाद सभी को राजकुमार की फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार था ऐसे में ये फिल्म उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
यहां देखिए इस फिल्म का ट्रेलर:
‘फकीर ऑफ वेनिस’
फरहान अख्तर की फिल्म ‘फकीर ऑफ वेनिस’ भी उनके फैंस के लिए कम खास नहीं है. दरअसल, ये फिल्म दस साल के लंबे इंतजार के बाद रिलीज हो रही है. इसे लेकर लंबे वक्त से प्रोडक्शन से जुड़ा विवाद चल रहा था. फिल्म में फरहान अख्तर के अलावा अन्नू कपूर लीड रोल में हैं. इसका निर्देशन आनंद सुरापुर ने किया है. इस फिल्म के गानों को संगीत से सजाया है ए आर रहमान ने. आपको बता दें, इस फिल्म को महज 300 से 400 स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म का ट्रेलर काफी दिन पहले ही रिलीज कर दिया गया था. इस फिल्म में फरहान अख्तर एक फोटोग्राफर की भूमिका निभा रहे हैं जबकि अन्नु कपूर ने एक पेंटर का रोल अदा किया है. जिसने लंबे समय तक रेत के नीचे दबे रहकर तपस्या की थी. फरहान इस फिल्म में एक फकीर को कैमरे में कैद करना चाहते हैं. काफी खोजबीन के बाद उन्हें वो फकीर मिल भी जाता है. आपको बता दें कि फिल्ममेकर आनंद सुरापुर की इसी फिल्म से फरहान बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे लेकिन किन्हीं वजहों से ये फिल्म डिले हो गई. जिसके बाद उन्होंने फिल्म ‘रॉक ऑन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
यहां देखिए इस फिल्म का ट्रेलर: