नई दिल्ली: आज सिनेमनाघरों में बॉलीवुड की पांच फिल्में रिलीज हो रही हैं. ये हैं 'बाजार', '5 वेडिंग्स', 'काशी: इन सर्च ऑफ गंगा', 'दशहरा' और 'द जर्नी ऑफ कर्मा' इन सभी फिल्मों का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार था. बॉक्स ऑफिस पर इन सभी फिल्मों की जबरदस्त भीड़ंत होने वाली है ऐसे में अगर आप भी कोई फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो इन सभी फिल्मों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें जान लें उसके बाद किसी फिल्म का टिकट बुक करें.


'बाजार'
इस फिल्म में अभिनेता सैफ अली खान के साथ राधिका आप्टे, चित्रांगदा सिंह और रोहन मेहरा लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म में सैफ अली खान एक ऐसे बिजनेसमैन के किरदार में नजर आ रहे हैं जो बाजार का सिकंदर बनना चाहता है. फिल्म में सैफ बिजनेसमैन शकुन कोठारी के किरदार में नजर आ रहे हैं. कोठारी चाहता है कि देश में सिर्फ अंबानी और टाटा का ही सिक्का न चले बल्कि एक नया नाम बाजार में आए और वो नाम हो 'शकुन कोठारी' का. 'दम मारो दम' और 'कुछ न कहो' जैसी फिल्म को निर्देशन कर चुके फिल्म निर्देशक गौरव चावला ने फिल्म का निर्देशन का किया है.



'काशी: इन सर्च ऑफ गंगा'
फिल्म की कहानी की बात करें तो ये बनारस की है. फिल्म में शरमन जोशी काशी के लीड रोल में दिखाई देने वाले है. इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि काशी की बहन गंगा है जो किसी रोज लापता हो जाती है. काशी अपनी बहन को ढूंढने की हर संभव कोशिश करता है. इस दौरान कभी पुलिस तो कभी समाज गंगा के लापता होने को उसका प्रेमी के साथ भागने से लेकर खराब कैटेक्टर जैसे कई तर्कहीन कारण बताती है. फिल्म के ट्रेलर में इस फिल्म का प्लॉट पूरी तरह से साफ हो रहा है. हालांकि गंगा के कैरेक्टर को लेकर मेकर्स ने काफी सस्पेंस क्रिएट किया हुआ है.



'द जर्नी ऑफ कर्मा'
इस फिल्म में पहली बार अभिनेता शक्ति कपूर, पूनम पांडे के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म के ट्रेलर ने साबित कर दिया है कि ये फिल्म काफी बोल्ड हैं. शक्ति इस में फिल्म में एक ऐसे शख्स के किरदार में नजर आ रहे हैं जिसका दिल एक अपने से कम उम्र की लड़की पर आ गया है. फिल्म में पूनम पांडे एक ऐसी लड़की के किरदार में नजर आ रही हैं जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि सपनों को पूरा करने का अंधा जूनून किस तरह इंसान को लव, सेक्स और धोखे के रास्ते पर ले जाता है. इतना ही नहीं किस तरह किसी का पागलपन अपनी ही नहीं बल्कि कई और जिंदगियां भी खराब कर सकता है.



'5 वेडिंग्स'
ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमें अभिनेता राजकुमार राव लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की कहानी एक अमरिकी पत्रकार पर आधारित है जो भारत में बॉलीवुड वेडिंग्स को कवर करने के लिए आती है. फिल्म में राजकुमार राव और नर्गिस फाखरी ने लीड रोल निभाया है. फिल्म का ट्रेलर काफी पहले रिलीज कर दिया गया है जिसे सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.



'दशहरा'
'दशहरा' एक पॉलीटिकल क्राइम ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म को मनीष वातसल्य ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अभिनेता नील नितिन मुकेश ने लीड रोल निभाया है. पिछले दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया था जिसे देखने के बाद साफ है कि आज रिलीज हो रही फिल्मों में इस फिल्म की कहानी बाकियों से एकदम हटके है. ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प है कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बाकी फिल्मों को टक्कर देने में कामयाब होती है या नहीं.