नई दिल्ली: सिनेमाघरों में आज बॉक्स ऑफिस पर 'पोस्टर बॉयज़', डैडी सहित चार फिल्में रिलीज हो रही हैं. श्रेयस तलपड़े निर्देशित कॉमेडी फ़िल्म 'पोस्टर बॉयज़' में सनी देओल और बॉबी देओल लीड रोल निभा रहे हैं. फ़िल्म में ख़ुद श्रेयस भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे.
अर्जुन रामपाल की फ़िल्म डैडी आज रिलीज़ होगी. ये फ़िल्म गैंगस्टर से राजनेता बने अरुण गवली की बायोपिक फ़िल्म है. अशीम अहलूवालिया निर्देशित फ़िल्म में अर्जुन गवली के रोल में हैं.
इसके अलावा फिल्म मिस्टर कबाड़ी भी आज रिलीज होगी. फिल्म मिस्टर कबाड़ी प्रसिद्ध अभिनेता स्वर्गीय ओम पुरी की आखिरी फिल्म है. खास बात यह है कि इस फिल्म का निर्देशन ओम पुरी की पहली पत्नी सीमा कपूर ने किया है. फिल्म की कहानी भी सीमा कपूर ने लिखी है.
आज फिल्म समीर भी रिलीज हो रही है जिसे लेकर ये कहा जा रहा था कि ये फिल्म पुणे के बेस्ट बेकरी बम मामले पर आधारित है. इस पर कुछ दिनों पहले निर्देशक छारा ने कहा, "समीर वर्ष 2008 के (अहमदाबाद के) सीरियल बम धमाकों पर आधारित नहीं है लेकिन यह कुछ घटनाओं से प्रभावित है. यह पूरी तरह से एक फिक्शन फिल्म है. फिल्म में कुछ दृश्य बेकरी में शूट किए गए हैं जो कहानी के अनुसार कुछ चरित्रों को स्थापित करने के लिए हैं. इसका बेकरी केस से कोई संबंध नहीं है." फिल्म में जीशान अय्यूब, अंजलि पाटिल, सुब्रत दत्ता, सीमा बिस्वास और चिन्मय मांडलेकर प्रमुख भूमिकाओं में हैं.