नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर जिंदा है' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2012 में आई सलमान-कैटरीना की 'एक था टाइगर' की सीक्वल है. ये फिल्म इंडिया में कुल 4600 स्क्रीन और विदेशो में 1100 स्क्रीन पर रिलीज हो रही है. कुल मिलाकर वर्ल्डवाइड ये फिल्म 5700 स्क्रीन पर रिलीज हो रही है.


रिलीज होने से पहले जानें कैसी है सलमान की फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है', पढें पहला रिव्यू


मार्केट विशेषज्ञों का अनुमान है कि ये फिल्म धमाकेदार कमाई करने वाली है. एक वजह क्रिसमस की छुट्टियां हैं तो दूसरी वजह टाइगर के रूप में खुद सलमान खान हैं. सलमान की पिछली फिल्म 'ट्यूबलाइट' लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी. अब बड़े पर्दे पर सलमान एक्शन करते दिखाई देंगे तो उम्मीद की जा रही है कि दर्शकों को ये पसंद आए.


KRK के रीव्यू ने उड़ाई 'टाइगर जिंदा है' की धज्जियां, कहा 'कॉमेडी फिल्म है, जो रोने पर मजबूर कर देगी'


बता दें कि 'एक था टाइगर' में सलमान-कैटरीना की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. अब जब एक  बार फिर ये  जोड़ी साथ नज़र आने वाली है तो इसे लेकर फैंस पहले से ही बहुत उत्साहित हैं.



बता दें कि 'एक था टाइगर' का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था, वहीं 'टाइगर जिंदा है' के निर्देशन की कमान सलमान की सुपरहिट फिल्म 'सुल्तान' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने संभाली है. इसे यशराज फिल्मस ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में भाईजान और कैटरीना रॉ और आईएसआई एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे.


रिलीज से पहले इस फिल्म का  मनसे विरोध कर रही है. मनसे का कहना है कि यदि मराठी फिल्म 'देवा' को प्राइम टाइम में जगह नहीं मिलती है तो सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को मुंबई के थियेटरों में रिलीज नहीं होने देंगे.