नई दिल्ली: सिनेमाघरों में आज बॉलीवुड की आज तीन फिल्में ‘द ग़ाजी अटैक’, ‘रनिंग शादी’ और 'इरादा' रिलीज हो रही है.
‘द ग़ाजी अटैक’ में अतुल कुलकर्णी, के के मेनन, राणा दग्गुबती, तापसी पन्नू,ओम पूरी, राहुल सिंह, कुणाल कौशिक मुख्य भूमिकाओं में है. फिल्म का निर्देशन संकल्प रेड्डी ने किया है. फिल्म की कहानी 1971 के समय की है, जब पाकिस्तान ने भारत के नौसेना के सबसे दमदार आईएनएस विक्रांत को जमींदोज करने के इरादे से अपनी सबसे कुशल पनडुब्बी 'गाजी' को भेजा था. लेकिन भारत की नौसेना के एस 21 पनडुब्बी पर मौजूद कप्तान रणविजय सिंह (के के मेनन), लेफ्टिनेंट कमांडर अर्जुन (राणा दग्गुबती), देवराज (अतुल कुलकर्णी) जैसे ऑफिसर्स ने अपनी सोच और समझ के साथ पीएनएस गाजी को समंदर में ही मार गिराया.
‘रनिंग शादी’ फिल्म में तापसी पन्नू और अमित साध मुख्य भूमिकाओं में है. फिल्म का निर्देशक अमित रॉय ने किया है और सह-निर्माता शूजीत सरकार हैं. फिल्म में दो लड़के भरोसे (अमित साध) और साइबरजीत (अर्श बाजवा) अपनी शादियों के बीच से भागती लड़कियों को देखकर एक नया बिजनेस आइडिया निकालते हैं. यह आइडिया भागकर शादी करने वालों के लिए मैरिज ब्यूरो खोलने का है, जिसकी टैगलाइन है– भगाएंगे हम, निभाएंगे आप.
इस बिजनेस आइडिया को जमीन पर लाने में इनकी दोस्त निम्मी (तापसी पन्नू) इनकी मदद करती है. भरोसे और निम्मी पर फिल्माए रोमांटिक दृश्य फिल्म में एक समांतर प्रेम कहानी होने की बात भी कहते हैं. कुल-मिलाकर यह फिल्म भागने-भगाने, प्यार-शादी और बिजनेस की चुनौतियों का मस्ती भरा वर्जन होने का दावा करती है.
फिल्म 'इरादा' में दिव्या दत्ता, सागरिका घाटके, नसीरूद्दीन शाह और शरद केलकर मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में दिव्या राजनीतिज्ञ की भूमिका में हैं. 'इरादा' की कहानी अपर्णा सिंह और अनुष्का रंजन के साथ मिलकर लिखी है. अपर्णा सिंह ने इस फिल्म को निर्देशित किया है.
हॉलीवुड फिल्म 'मून लाइट' आज भारत में होगी रिलीज
इसके अलावा इस साल ऑस्कर के लिए आठ अलग-अलग श्रेणियों में नामांकन पाने वाली हॉलीवुड की फिल्म 'मून लाइट' आज भारत में रिलीज होने जा रही है.
बैरी जैंकिंस के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक लघु नाटिका से प्रेरित है. जिसका नाम है- 'इन मूनलाइट- ब्लैक ब्वायज लुक्स ब्लूज' और हॉलीवुड के मशहूर एक्टर रोडेस एंड्ज ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है.
ये कहानी एक अश्वेत बच्चे की जिंदगी के सफर पर आधारित है, जिसे बहुत संघर्षों से गुजरना पड़ा. इस फिल्म को इस साल बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्शन सहित ऑस्कर की आठ अलग-अलग श्रेणियों में नामांकित किया गया है. यही वजह है कि भारतीय दर्शक बेसब्री से इसके यहां रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.