- हिंदी न्यूज़
-
मनोरंजन
-
बॉलीवुड
Live Updates: SC के फैसले के इंतजार में परिवार, ED की जांच में खुलासा, सुशांत ने एक हफ्ते में खर्चे 28 लाख
Live Updates: SC के फैसले के इंतजार में परिवार, ED की जांच में खुलासा, सुशांत ने एक हफ्ते में खर्चे 28 लाख
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला दे सकता है. आज सभी पक्ष सुप्रीम कोर्ट में आज लिखित दलीलें जमा करवाएंगे. कोर्ट को तय करना है कि मामले की जांच CBI या मुंबई पुलिस में कौन करेगा.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
13 Aug 2020 02:20 PM
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला दे सकता है. आज सभी पक्ष सुप्रीम कोर्ट में आज लिखित दलीलें जमा करवाएंगे. कोर्ट को तय करना है कि मामले की जांच CBI या मुंबई पुलिस में कौन करेगा. हालांकि आज इस पक्ष में फैसला आने की उम्मीदें कम हैं.
सुशांत की निजी डायरी के छह पन्ने सामने आए हैं और हर पन्ना इस बात का सबूत देता है कि यह प्रतिभाशाली अभिनेता अपनी आगे की जिंदगी के लिए पूरी तरह तैयार था और इस लिहाज से उसके अवसाद में जाने और इस कारण आत्महत्या करने की थिओरी पूरी तरह खारिज होती दिख रही है.
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ईडी ने आज पूछताछ के लिए उनके कुक को बुलाया है. उनका कुक नीरज सुशांत सिंह की खुदकुशी वाले दिन उनके घर में मौजूद थे और उन्होंने ही सुशांत से आखिरी बार बात की थी.
इसमें जानकारी सामने आई है कि सुशांत ने एक ही दिन में करीब 7 लाख रुपए निकाले गए थे. सुशांत ने 5 लाख रुपए चैक के जरिए निकाले थे. वहीं, 2 लाख रुपए एटीएम के जरिए निकाले गए. उन्होंने बैंक एटीएम से 20-20 हजार रुपए करके निकाले थे.
सुशांत सिंह के बैंक खाते से जुड़ी कुछ डीटेल्स सामने आई है कि उन्होंने एक हफ्ते में करीब 28 लाख रुपए खर्च किए थे. इसके हिसाब से उन्होंने करीब औसत चार लाख रुपए खर्च किए हैं. ये खर्च 13 से 21 नवंबर के बीच हुआ है.
बिहार सरकार के बाद रिया चक्रवर्ती ने भी सुप्रीम कोर्ट में अपना लिखित जवाब दायर किया है. रिया ने अपने जवाब में कहा है कि पटना में एफआईआर का कोई आधार नहीं है और पटना हाईकोर्ट को सुनवाई का अधिकार नहीं है. बिहार सरकार की सिफारिश पर सीबीआई जांच सही नहीं है.
बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में लिखित जवाब दायर किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि मुंबई में कोई एफआईआर दर्ज ही नहीं की गई है. अभी तक केवल एक मात्र एफआईआर दर्ज हुई है जो कि बिहार में दर्ज हुई है. ये एफआईआर सीबीआई को दे दी गई है. ऐसे में केस ट्रांसफर की बात बेबाबुनियाद है.
निर्देशक रंजन कुमार सिंह ने बताया कि सुशांत बॉलीवुड छोड़ना चाहते थे. उन्होंने कहा, 'मैंने फिल्म ' फिल्म 'धोनी' कई बार देखी थी और फिल्म की रिलीज के बाद धोनी से फोन पर बात कर रहा था. तभी बातों-बातों में उन्होंने मुझे बताया कि वो अब आगे और फिल्मों में काम नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में चिंतित होकर जब मैंने उनसे इसका कारण पूछा तो सुशांत मेरी बात को हंसी में टाल दिया.'
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक वीडियो जारी कर फैंस से अपील की है. श्वेता ने वीडियो जारी कर कहा, ''ये समय है जब सच्चाई की जीत हो और हमें न्याय मिले. कृपया हमारे परिवार की मदद करें इस बात को सबके सामने लाने में, कि आखिर मौत के पीछे की असली वजह क्या थी. यदि हमें न्याय नहीं मिला तो हमारा परिवार कभी शांति से नहीं रह पाएगा. सुशांत सिंह राजपूत मामले की सीबीआई जांच के लिए अपनी आवाज उठाईए और न्याय की मांग कीजिए . ''
मंगलवार को करीब 3 घंटे तक चली बहस के बाद कोर्ट ने मामले में आदेश सुरक्षित रख लिया था. बेंच ने कहा था कि सभी पक्षों के वकील अगर चाहे तो गुरुवार को अपनी दलीलों पर संक्षिप्त नोट कोर्ट में जमा करवा सकते हैं.
सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को हुई बहस के दौरान महाराष्ट्र सरकार और रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई की तरफ से दर्ज की गई एफआईआर को मुंबई पुलिस को सौंपने की मांग की थी. इसका बिहार सरकार और सुशांत के पिता के वकील ने पुरजोर विरोध किया था.
आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है, लेकिन इससे पहले ईडी लगातार अपनी जांच को आगे बढ़ा रहा है. आज ईडी सुशांत के नौकर नीरज और दीपेश सावंत से पूछताछ करने वाली है.
बैकग्राउंड
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच कौन करेगा, मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस या फिर सीबीआई, इसे लेकर आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला दे सकता है. आज सभी पक्ष सुप्रीम कोर्ट में आज लिखित दलीलें जमा करवाएंगे. कोर्ट को तय करना है कि मामले की जांच CBI या मुंबई पुलिस में कौन करेगा.
मंगलवार को कोर्ट ने मामले में आदेश सुरक्षित रख लिया था और सभी पक्षों को अपनी दलीलों पर लिखित नोट जमा करवाने को कहा था. सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र सरकार और रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई की तरफ से दर्ज एफआईआर मुंबई पुलिस को सौंपने की मांग की है. जबकि बिहार सरकार और सुशांत के पिता के वकील ने इसका विरोध किया है.
सुशांत के पिता के वकील ने कहा कि सिद्धार्थ पिठानी सबसे बड़ा संदिग्ध है. सुशांत सिंह राजपूत केस में उनके पिता के वकील विकास सिंह ने एबीपी न्यूज से बातचीत में दावा किया कि सिद्धार्थ पिठानी सबसे बड़ा संदिग्ध है, ये खुदकुशी नहीं हत्या का केस है. एक बड़ी बात कही है, उन्होंने कहा कि साजिश के हिसाब से देखें तो ये भी हो सकता है कि सुशांत को पहले बेहोश किया गया हो.
ED भी कर रहा जांच
ईडी की जांच में सुशांत के खाते से दो दिन के भीतर साढ़े चार करोड़ की एफडी तोड़ी गई, एक ऐसे फ्लैट की किश्त भरी जा रही थी जिसमें उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड रहती है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ईडी की जांच में अहम खुलासे हो रहे हैं. अब तक हुई जांच के दौरान जहां सुशांत के खातों में करोड़ों रुपए अभी भी होने का पता चला है. वहीं यह पता भी चला है कि सुशांत के खाते से एक ऐसे फ्लैट की किश्तें भरी जा रही है जिसमें उनकी एक पूर्व गर्लफ्रेंड रहती है. अब तक जो पूछताछ हुई है उसमें यह बात भी कही गई कि सुशांत पहले की गर्लफ्रेंड्स पर भी खर्च कर रहे थे और उनका 1 दिन का खर्च ₹50000 से ऊपर था. ईडी अब तक की आई सभी जानकारियों की सत्यता की जांच कर कर रहा है.