मुंबई: शॉर्ट फिल्म 'मानिनी' के मेकर्स‌ द्वारा 'टॉयलेट : एक‌ प्रेमकथा' पर नकल करने का इल्जाम लगाने के बाद अब‌‌ एक और निर्माता ने अक्षय की फिल्म पर‌ चोरी का इल्जाम लगाया है. फिल्म 'गुटरूं गुटरगूं' की प्रोड्यूसर और इसी फिल्म की अभिनेत्री अस्मिता शर्मा ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए बताया कि ये फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, मगर इस फिल्म‌ के एक्जीबिटर/डिस्ट्रब्यूटर्स कार्निवल सिनेमा‌ ने ये कहते हुए फिल्म को रिलीज करने‌ से मना‌ कर दिया कि ये उनकी फिल्म‌ 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' जैसी है और उन्होंने इसे 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' के बाद रिलीज करने की ताकीद दी.


अस्मिता ने कहा कि बाद में अपनी फिल्म रिलीज करने का खतरा दरअसल ये है कि लोग उलट उनपर चोरी का इल्जाम लगाएंगे, जबकि यहां मामला उलटा है. अस्मिता ने ये भी दावा किया कि 'गुटरूं गुटरगूं' को 2015 में ही सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म को रिलीज करने का सर्टिफिकेट मिल गया था.


यहां देखें- फिल्म 'गुटरूं गुटरगूं' का ट्रेलर 



अस्मिता ने‌ बताया कि अगर उनकी फिल्म पहले (28 जुलाई को) रिलीज हो जाती तो वो 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' पर‌ कोई आपत्ति नहीं करतीं, मगर ऐसा नहीं होने‌ की वजह से उन्होंने‌ 'टॉयलेट : एक प्रेमकथा' के निर्माताओं के‌ खिलाफ जयपुर में याचिका दायर की है क्योंकि उन्हें लगता है कि 'टॉयलेट : एक‌ प्रेम‌कथा' ने ही 'गुटरूं गुटरगूं' की नकल की है.


बता दें कि 'गुटरूं गुटरगूं' अस्मिता ने 'प्रतिग्या', 'बालिका वधू', 'ना आना इस देस लाडो' जैसे कई सीरियल्स में बतौर अभिनेत्री काम किया है. 'गुटरूं गटरगूं' के निर्देशक प्रतीक शर्मा हैं, जो असल जिंदगी में फिल्म की निर्माता अस्मिता शर्मा के पति हैं.


बता दें कि एक और विवाद में फंसी अक्षय कुमार और भूमिका पेडणेकर अभिनीत फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' 11 अगस्त को देशभर में रिलीज होनेवाली है.