मुंबई: अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की भीड़ के जरिये की जाने वाली हिंसा को लेकर दिए गए बयान पर केन्द्रीय मंत्री मुख्तार नकवी ने शनिवार को कहा कि भारत के डीएनए में सहिष्णुता है. इसलिये उनके बच्चों को डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि तिल का ताड़ बनाया जा रहा है. नकवी ने कहा, "मैं समझता हूं कि उनकी भावनाएं सही हो सकती हैं लेकिन उनके शब्दों का गलत मतलब निकाला गया और तिल का ताड़ बनाया गया."


अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा, "भारत एक सहिष्णु देश है. सहिष्णुता और भाईचारा देश के डीएनए में है. इस मजबूत विरासत को नष्ट करने में कोई भी सफल नहीं हुआ. उनको बच्चे (शाह के) को डरने की जरूरत नहीं है. देश संविधान के आधार पर आगे बढ़ रहा है और एक लोकतांत्रिक देश में किसी को डरने की जरूरत नहीं है." शाह इस महीने की शुरुआत में बुलंदशहर में एक पुलिसकर्मी की हत्या के मामले में अपनी टिप्पणी को लेकर एक बड़े विवाद में आ गये.


बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब नसीरुद्दीन शाह के किसी बयान पर विवाद हुआ हो, इससे पहले उन्होंने बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना को एक कमजोर अभिनेता बताया था. जिसके बाद उनकी काफी आलोचना कि गई थी. तब उन्होंने अपने बयान को लेकर सफाई भी पेश की थी.



VIDEO: 23 साल बाद रिहा हुआ तंदूर कांड का दोषी सुशील शर्मा, बोला- आवेश में आकर अपराध हो गया