Gorantla Rajendra Prasad Passes Away: टॉलीवुड निर्माता गोरंटला राजेंद्र प्रसाद (Gorantla Rajendra Prasad) का 7 जुलाई को निधन हो गया. परिवार के सदस्यों के अनुसार लंबी बीमारी के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली. अनुभवी निर्माता ने 86 साल की उम्र दुनिया को अलविदा कह दिया. राजेंद्र प्रसाद के निधन की खबर सुन पूरा टॉलीवुड उद्योग (Tollywood Industry) सदमे में है. बता दें एक दिन पहले दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री से ही संपादक गौतम राजू (Gautam Raju) के भी निधन की खबर सामने आई थी.
गोरंटला राजेंद्र प्रसाद ने दिवंगत लोकप्रिय निर्माता और राणा दग्गुबाती के दादा डी रामनैडु के साथ कई फिल्मों को को-प्रोड्यूस किया था. उन्होंने 1963 में 'रामूडू भीमुदु' फिल्म से इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी. ये उनका पहला प्रोडक्शन वेंचर था. उन्होंने डी रामानायडू के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण किया था, जो सुपरहिट रही. इसके साथ ही उन्होंने 'माधवी पिक्चर्स' की शुरुआत की थी और ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दीं. उनकी कुछ सुपरहिट तेलुगु फिल्मों में 'एएनआर', 'मंजुला' के साथ 'दोराबाबू, 'लक्ष्मी', 'कुरुक्षेत्र' और 'प्लेयर' शामिल हैं. राजेंद्र प्रसाद द्वारा निर्मित ज्यादातर फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं.
शोक में डूबी इंडस्ट्री
एक दिन पहले, टॉलीवुड इंडस्ट्री से ही पॉपुलर संपादक गौतम राजू (Gautam Raju) के निधन की खबर भी आई थी जिसने इंडस्ट्री के लोगों को सदमे में डाल दिया था. 68 साल के संपदक हैदराबाद में कई दिनों से किडनी से जुड़ी अपनी बीमारी का इलाज करा रहे थे. तमाम कोशिशों के बावजूद, आधी रात के दौरान उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया, और अंत में उनका निधन हो गया. तेलुगु फिल्म उद्योग की कई हस्तियों ने इस कठिन समय में परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें: