दीवानगी की हद! 'बाहुबली' के बर्थडे पर फैंस ने फोड़े पटाखे, थिएटर में लगी आग
Prabhas Birthday: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार माने जाने वाले एक्टर प्रभास के बर्थडे के मौके पर आंध्र प्रदेश के एक थिएटर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया.
![दीवानगी की हद! 'बाहुबली' के बर्थडे पर फैंस ने फोड़े पटाखे, थिएटर में लगी आग Tollywood Superstar Prabhas fans Celebrate Actor Birthday Firecracers During Fire In Theatre दीवानगी की हद! 'बाहुबली' के बर्थडे पर फैंस ने फोड़े पटाखे, थिएटर में लगी आग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/23/1e7753235e8a1c106929fac1467ff0e11666528978182462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Birthday Of Prabhas: 'बाहुबली' जैसी शानदार फिल्म में अपनी एक्टिंग (Acting) और एक्शन (Action) से फैंस को अपना दीवाना बनाने वाले टॉलीवुड (Tollywood) सुपरस्टार प्रभास आज अपने 43वें बर्थडे को मना रहे हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर फैंस में खुशी की लहर है. फैंस ने अपने पंसदीदा सितारे के जन्मदिन को बहुत धूम धाम से सेलिब्रेट किया. हालांकि इस बीच आंध्र प्रदेश के एक थिएटर को आग ने अपनी लपटों में ले लिया. आइए जानते हैं पूरा मामला.
थिएटर में लगी आग
दरअसल, गोदावरी जिले के ताडेपल्लीगुडेम (Tadepalligudem) के कस्बे में प्रभास के 43वें बर्थडे के मौके पर उनकी फिल्म 'बिल्ला' की स्क्रीनिंग रखी गई थी. इसी बीच प्रभास के फैंस ने उनके बर्थडे की खुशी में जमकर पटाखे फोड़े और खूब आतिशबाजी भी हुई. इसी के चलते पटाखों से निकली आग ने थिएटर को अपनी चपेट में ले लिया. आग से थिएटर की काफी कुर्सियां जलकर खाक हो गईं.
फैंस को नहीं हुआ कोई नुकसान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थिएटर में लगी आग से किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है. आग लगते ही लोग थिएटर से बाहर की तरफ दौड़ पड़े. हालांकी थिएटर को थोड़ा बहुत नुकसान जरूर हुआ है, लेकिन आग की खबर मिलते ही थिएटर में काम करने वालों ने वहां मौजूद लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया.
बिल्ला की हो रही थी स्क्रीनिंग
थिएटर में प्रभास (Prabhas) की साल 2009 में आई फिल्म बिल्ला (Billa) की स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस फिल्म में प्रभास के साथ अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) भी मुख्य भूमिका में थीं. इसके अलावा कृष्णम राजू (Krishnam Raju) ने काम किया था, जो हाल ही में इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. आपको बता दें कि प्रभास का बर्थडे हर साल उनके फैंस बहुत ही खुशी के साथ मनाते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)