Top Gun Maverick vs DR Strange: हॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार कलाकारों में से एक टॉम क्रूज (Tom Cruise) की टॉप गन मेवरिक (Top Gun Maverick) का जलवा अब भी छाया हुआ है. साल 1986 में आई अग्रेंजी फिल्म टॉप गन के इस दूसरे भाग ने दुनियाभर में अपनी कमाई से तलहका मचा दिया है. इंटरनेशनल फिल्म क्रिटिक्स के जरिए टॉम क्रूज और उनकी इस फिल्म की जमकर तारीफ की जा रही है. ऐसे में अब कमाई के मामले में टॉप गन मेवरिक ने मार्वल की डॉ स्ट्रेंज (DR Strange) को पीछे छोड़ दिया है.
टॉप गन मेवरिक ने की इतनी कमाई
पिछले एक महीने में टॉप गन मेवरिक ने सिनेमाघरो में अपनी धूम मचा रखी है. बड़े पर्दे पर टॉम क्रूज की शानदार वापसी को काफी सराहा जा रहा है. एक्शन से भूरपूर टॉप गन मेवरिक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. जिसके तहत इस फिल्म का कलेक्शन दिन प्रतिदिन आगे बढ़ता जा रहा है. दरअसल टॉम क्रूज की टॉप गन मेवरिक ने हॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बनाते हुए 521 मिलियन डॉलर की कमाई की है. इतना ही नहीं टॉप गन 2 ने वर्ल्डवाइड 1.006 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया है. जोकि भारतीय रकम के आधार पर 78 अरब, 40 करोड़ 75 लाख रुपए हैं
साल की दूसरी हिट रही डॉ स्ट्रेंज
टॉप गन मेवरिक ने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर डॉ स्ट्रेंज से इस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म का तमगा छीन लिया है. जिसके आधार पर हॉलीवुड एक्टर बेनेडिक्ट कम्बरबैच (Benedict Cumberbatch) की डॉ स्ट्रेंज अब 2022 की सबसे अधिक बिजनेस करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. मालूम हो कि डॉ स्ट्रेंज ने दुनियाभर में कुल 943 मिलियन डॉलर की इनकम की है, जोकि इंडियन करेंसी के तहत करीब 73 अरब 93 करोड़ 73 लाख 76 हजार 650 रुपए है.
Alia Bhatt Pregnant: कपूर खानदान में आने वाला है नन्हा सदस्य, आलिया भट्ट बनने वाली हैं मां