Tony Kakkar Net Worth: गरीबी में बीता टोनी कक्कड़ का बचपन, अब है करोडों की प्रॉपर्टी, आलीशान बंगले में रहते हैं, चलते हैं सबसे मंहगी कारों में
टोनी कक्कड़ ने बहुत कम समय में अपना अलग मुकाम बनाया है. उनकी पॉपुलैरिटी इतनी है कि उनका लगभग हर एल्बम हिट हो जाता है. टोनी का बचपन बेहद गरीबी में बीता, लेकिन आज वो करोड़ों के मालिक हैं
![Tony Kakkar Net Worth: गरीबी में बीता टोनी कक्कड़ का बचपन, अब है करोडों की प्रॉपर्टी, आलीशान बंगले में रहते हैं, चलते हैं सबसे मंहगी कारों में Tony Kakkar Net Worth 2021: Tony Kakkar Salary Fees Property Income Earning House Car Tony Kakkar Net Worth: गरीबी में बीता टोनी कक्कड़ का बचपन, अब है करोडों की प्रॉपर्टी, आलीशान बंगले में रहते हैं, चलते हैं सबसे मंहगी कारों में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/13/74c471c19ed2133a9f3ddf256ee076bd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
धीमे-धीमे..’ और ‘कोका कोला तू..’ जैसे गानों से बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने वाले टोनी कक्कड़ ऐसे सिंगर हैं जिन्हें यंगस्टर्स खूब पसंद करते हैं. वो खुद अपने गाने लिखते हैं, उनकी धुन बनाते हैं और गाते भी हैं. टोनी कक्कड़ ने बहुत कम समय में अपना अलग मुकाम बनाया है. उनकी पॉपुलेरिटी इतनी है कि उनका लगभग हर एल्बम हिट हो जाता है. अपनी मेहनत के दम पर नाम कमाने वाले टोनी का बचपन बेहद गरीबी में बीता, लेकिन आज वो करोड़ों के मालिक हैं.
नेहा कक्कड़ के छोटे भाई हैं टोनी
टोनी कक्कड़ मशहूर बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के छोटे भाई हैं जो कई रियल्टी शो में बतौर जज दिखाई देती हैं. टोनी का जन्म 9 अप्रैल 1984 को उत्तराखंड में हुआ. नेहा कक्कड़ खुद एक शो में बता चुकी हैं कि उनके पिता बहुत गरीब थे.
गानों से कमाए करोड़ों रुपए
टोनी कक्कड़ के गाने ‘मिले हो तुम हमको’, ‘सावन आया है’, ‘कोका कोला’, ‘तेरा सूट’ शानदार हिट साबित हुए. उनके कई गीत बहन नेहा ने गाए हैं. इनके जरिए उन्होंने मोटी कमाई की. टोनी एक गाना गाने के 8-10 लाख रुपए लेते हैं.
टोनी की कुल संपत्ति
एक वेबसाइट के मुताबिक टोनी कक्कड़ करीब 148 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति के मालिक हैं. वो एक महीने में 1 करोड़ की कमाई करते हैं, उनकी सालाना आय 12 करोड़ रुपए है.
आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं टोनी
टोनी कक्कड़ एक आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं यही नहीं उन्होंने अपनी बहनों नेहा और सोनू के साथ ऋषिकेश में एक बंगला भी खरीदा है. उन्होंने कई रियल एस्टेट में भी इनवेस्ट किया है.
कई महंगी कारों के मालिक
टोनी कक्कड़ के पास ऑडी, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज बेंज एस क्लास जैसी मंहगी कारें हैं.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)