धीमे-धीमे..’ और ‘कोका कोला तू..’ जैसे गानों से बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने वाले टोनी कक्कड़ ऐसे सिंगर हैं जिन्हें यंगस्टर्स खूब पसंद करते हैं. वो खुद अपने गाने लिखते हैं, उनकी धुन बनाते हैं और गाते भी हैं. टोनी कक्कड़ ने बहुत कम समय में अपना अलग मुकाम बनाया है. उनकी पॉपुलेरिटी इतनी है कि उनका लगभग हर एल्बम हिट हो जाता है. अपनी मेहनत के दम पर नाम कमाने वाले टोनी का बचपन बेहद गरीबी में बीता, लेकिन आज वो करोड़ों के मालिक हैं.


नेहा कक्कड़ के छोटे भाई हैं टोनी


टोनी कक्कड़ मशहूर बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के छोटे भाई हैं जो कई रियल्टी शो में बतौर जज दिखाई देती हैं. टोनी का जन्म 9 अप्रैल 1984 को उत्तराखंड में हुआ. नेहा कक्कड़ खुद एक शो में बता चुकी हैं कि उनके पिता बहुत गरीब थे.  




 गानों से कमाए करोड़ों रुपए


 टोनी कक्कड़ के गाने ‘मिले हो तुम हमको’, ‘सावन आया है’, ‘कोका कोला’, ‘तेरा सूट’ शानदार हिट साबित हुए. उनके कई गीत बहन नेहा ने गाए हैं. इनके जरिए उन्होंने मोटी कमाई की. टोनी एक गाना गाने के 8-10 लाख रुपए लेते हैं.


टोनी की कुल संपत्ति


एक वेबसाइट के मुताबिक टोनी कक्कड़ करीब 148 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति के मालिक हैं. वो एक महीने में 1 करोड़ की कमाई करते हैं, उनकी सालाना आय 12 करोड़ रुपए है.


आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं टोनी



टोनी कक्कड़ एक आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं यही नहीं उन्होंने अपनी बहनों नेहा और सोनू के साथ ऋषिकेश में एक बंगला भी खरीदा है. उन्होंने कई रियल एस्टेट में भी इनवेस्ट किया है.


कई महंगी कारों के मालिक


टोनी कक्कड़ के पास ऑडी, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज बेंज एस क्लास जैसी मंहगी कारें हैं.


यह भी पढ़ें


एवलिन शर्मा से लेकर दीया मिर्जा तक, शादी के तुरंत बाद इन अभिनेत्रियों ने दी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़


Disha Parmar Bridal Shower: शादी से पहले दिशा परमार की गर्लगैंग ने दी Bachelorette Party, सेलिब्रेशन की तस्वीरें वायरल


Vamika 6 Months: पापा विराट कोहली की गोद में मस्ती करती दिखी 6 महीने की वामिका, पहली बार मम्मी अनुष्का ने शेयर की ऐसी तस्वीरें